एलआईसी आईपीओ में पॉलिसीधारकों को छूट को लेकर एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमाधारकों को भी आईपीओ में छूट का लाभ मिलेगा। 10 फरवरी को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास सरकार ने एलआईसी आईपीओ की मंजूरी के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। एलआईसी आने वाले आईपीओ में अपने बीमाधारकों को 10% आरक्षण के तहत छूट दे सकती है। हालांकि यह छूट कितनी होगी इसके बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
मीडिया से बातचीत करते हुए एलआईसी के चेयरमैन ने कहा कि “मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत आने वाले हमारे सभी बीमाधारक आईपीओ में छूट के हकदार होंगे”
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार के द्वारा 2015 में लांच की गई थी। इस योजना के अंतर्गत 18 से 50 साल के व्यक्तियों को ₹330 सालाना प्रीमियम के आधार पर किसी भी परिस्थिति में बीमा धारक की मृत्यु होने पर 2 लाख का बीमा कवर दिया जाता है। यह स्कीम सरकार द्वारा तय की गई शर्तों के साथ एलआईसी और अन्य बीमा कंपनियों द्वारा बैंकों के साथ टाई-अप कर लोगों को दी जाती है।
मार्च में आईपीओ आने की उम्मीद: एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि “आईपीओ को मंजूरी सेबी के द्वारा मार्च के पहले हफ्ते में मिल सकती है जिसके बाद मार्च अंत तक आईपीओ आ सकता है।” हालांकि उन्होंने वैल्युएशंस को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक सरकार एलआईसी का 5% हिस्सा शेयर बाजार में बेच सकती है।
एलआईसी के भविष्य को लेकर चेयरमैन ने कहा कि “यदि कंपनी को आगे ग्रोथ के लिए पूंजी की आवश्यकता होगी, तो हम ना केवल सरकार बल्कि अपने शेयरधारकों से भी संपर्क करेंगे”
देश का सबसे बड़ा आईपीओ: एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार एलआईसी के 5% हिस्से के बदले 63000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर कार्य कर रही है। अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम का है जिसने नवंबर 2021 में शेयर बाजार से आईपीओ के जरिए 18300 करोड रुपए जुटाए थे।