भारत की इंश्योरेंस करने वाली बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने केमिकल बनाने वाली कंपनी दीपक नाइट्राइट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एक्सचेंजों पर अपडेट की गई दीपक नाइट्राइट शेयरहोल्डिंग अवधि के अनुसार, एलआईसी ने कंपनी में लगभग 46,01,327 शेयर रखते हुए अपनी हिस्सेदारी 3.37% तक बढ़ाई है। इसने पिछले साल सितंबर माह के दौरान तिमाही के अंत में दीपक नाइट्राइट कंपनी में 1.68% हिस्सेदारी बढ़ाई थी। अब एक बार फिर इसमें हिस्सेदारी बढ़ा दी है।
एलआईसी की ओर से हिस्सेदारी बढ़ने पर पिछले एक साल में शेयर में 152.59% की तेजी आई है। वहीं पिछले छह महीनों में शेयर में 33.04% की तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि एलआई के हिस्सेदारी बढ़ने के बाद सोमवार को दीपक नाइट्राइट के शेयर दोपहर में 2.51% बढ़कर NSE पर 2,596.90 रुपये के कारोबार पर बंद हुई। इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि आरबीआई ने व्यक्तियों और गैर-वित्तीय संस्थानों के लिए गैर-प्रवर्तक शेयर होल्डिंग्स को 10% पर सीमित कर दिया है।
LIC को शेयर बाजार के बड़े इनवेस्टरों में से एक माना जाता है। ऐसे में LIC खुल अपना आईपीओं 31 मार्च से पहले लाने की योजना बना रही है। एलआईसी की ओर से अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया जा सकता है, जो 12 अरब डॉलर का हो सकता है। कुछ आंकड़ों पर नजर डाले तो इससे जानकारी होती है कि एलआईसी हाल ही में अपने शेयर बाजार के दांव को कम कर रहा है। सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए सूचीबद्ध कंपनियों में बीमाकर्ता की हिस्सेदारी 50 तिमाहियों में सबसे कम थी।
यह भी पढ़ें: यहां सोना और चांदी को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे उठाए लाभ
बता दें कि दीपक नाइट्राइट एक भारतीय रासायनिक निर्माण कंपनी है, जिसकी इकाइयां गुजरात में नंदेसरी और दहेज, महाराष्ट्र में रोहा और तलोजा और तेलंगाना में हैदराबाद में स्थित हैं। कंपनी के सेगमेंट में बेसिक केमिकल्स, फाइन और स्पेशलिटी केमिकल्स, परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स और फेनोलिक्स शामिल हैं। बुनियादी रसायन खंड सोडियम नाइट्राइट, सोडियम नाइट्रेट, नाइट्रो टोल्यूडाइन, ईंधन योजक और नाइट्रोसिल सल्फ्यूरिक एसिड प्रदान करता है।