LIC Dhan Sanchay Policy: भारत में जब भी कभी इंश्योरेंस खरीदने की बात आती है तो एलआईसी पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। एलआईसी भी लोगों के भरोसे के ऊपर खरा उतरता है और उसके पास सभी वर्गों के लोगों के लिए कोई ना कोई इंश्योरेंस प्लान मौजूद है। कई बार लोग एलआईसी में निवेश के नजरिए से भी पॉलिसी खरीदते हैं, जो कई बार उन्हें एफडी और पोस्ट ऑफिस से भी अच्छा रिटर्न दे जाती है और इसमें जोखिम भी नहीं होता है। इसके साथ ही यह पॉलिसी धारक के परिवार को कोई अनहोनी होने पर आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करता है। हाल ही में एलआईसी की ओर से निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी धन संचय पॉलिसी को लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में….
एलआईसी का धन संचय प्लान एक नॉन- लिंक्ड, नॉन – पार्टिसिपेटिंग, एकल, बचत जीवन बीमा है, जो पॉलिसीधारक को सुरक्षा देने के साथ-साथ बचत भी करवाता है। यह पॉलिसी धारक की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसके साथ ही है यह पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी के बाद गारंटीड इनकम का भी वादा करता है।
पॉलिसी में निवेशक को चार ऑप्शन दिए गए हैं। ऑप्शन ए और बी में न्यूनतम बीमा राशि 3,30,000 है जबकि ऑप्शन सी है यह 2,50,000 है। वहीं, ऑप्शन डी चुनने पर आप को न्यूनतम कवर 22,00,000 रुपए का मिलेगा। इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र तीन साल है।
एलआईसी धन संचय पॉलिसी को न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 15 साल तक की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है। इस पॉलिसी पर पॉलिसीधारक को लोन की सुविधा भी दी जाती है।
इस प्लान को खरीदने के लिए आप एलआईसी की शाखा, एजेंट और ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं, एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।