भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के नियंत्रण वाले आईडीबीआई बैंक ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, बैंक ने अपनी जीवन बीमा में 23 फीसदी हिस्सेदारी बेल्जियम की कंपनी को बेच दी है।
बेल्जियम की कंपनी एजिस, आईडीबीआई बैंक की विदेशी भागीदार है। इस सौदे के बाद आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (आईएफएलआई) में बेल्जियम के भागीदार की हिस्सेदारी बढ़कर 49 प्रतिशत हो गई है। यह कानून के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अधिकतम सीमा है। इस डील के बाद संयुक्त उद्यम को एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के रूप में नए सिरे से ‘ब्रांड’ किया गया है।
कितने में हुई डील: आईडीबीआई बैंक ने एजिस को हिस्सेदारी 507 करोड़ रुपये में बेची है। बैंक ने बताया कि एजिस को 507.10 करोड़ रुपये में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी या 18.40 करोड़ शेयरों की बिक्री के बाद आईएफएलआई में उसकी हिस्सेदारी 48 से घटकर 25 प्रतिशत रह गई है।
बता दें कि साल 2019 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया था। इसके साथ देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बैंक क्षेत्र में कदम रखा।
कारोबार बढ़ाने के लिए केनरा बैंक का प्लान: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बॉन्ड के माध्यम से 1,635 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक इसका उपयोग कारोबार वृद्धि में करेगा। बैंक के मुताबिक उसने 31 दिसंबर को 8.50 प्रतिशत की कूपन दर पर अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड जारी कर यह पूंजी जुटायी है।