Lalit Modi’s dispute with mother: भारत से भागकर लंदन में रह रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और कारोबारी ललित मोदी का मां और भाई-बहन से झगड़ा अदालत की चौखट तक पहुंच गया है। गुरुवार को ललित मोदी की मां बीना मोदी, भाई समीर और बहन चारू ने उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की। दरअसल ललित मोदी ने सिंगापुर की कोर्ट में अपने पिता केके मोदी के कारोबारी साम्राज्य के एक बड़े हिस्से को बेचने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अर्जी डाली थी। बता दें कि ललित मोदी उस कारोबारी परिवार से आते हैं, जिनके दादा गूजरमल मोदी ने उत्तर प्रदेश में मोदी नगर शहर की स्थापना की थी।
अब उनकी इस अर्जी के खिलाफ मां बीना मोदी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाली है। ललित मोदी की मां ने अपनी अर्जी में कहा है कि परिवार के बीच ट्रस्ट डीड थी और इस मामले पर भारत की अदालत में ही फैसला हो सकता है। बता दें कि ललित मोदी पर आईपीएल में अनियमितताओं के आरोप हैं और यदि वह भारत आते हैं तो उन्हें केस की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इससे बचने के लिए वह लंदन चले गए थे।
ललित मोदी की बढ़ी मुश्किल: ऐसे में साफ है कि यदि भारत की अदालत में केस चलता है तो ललित मोदी के सामने मुश्किल होगी। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘कोर्ट में बीना मोदी का पक्ष रखते हुए वकीलों ने कहा कि ट्रस्ट से जुड़े विवादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दो अलग-अलग फैसले हैं, जिसमें उसने कहा है कि इन मामलों को विदेशी पंचाट में नहीं हल किया जा सकता। ऐसे केस भारत की अदालत में ही हल होने चाहिए।’
नवंबर में पिता केके मोदी के निधन के बाद से ही रार: बता दें कि ललित मोदी के पिता केके मोदी के पास मोदी इंटरप्राइजेज का मालिकाना हक था। इसके अलावा दिग्गज तंबाकू कंपनी गॉडफ्रे फिलिप इंडिया में भी बड़ी हिस्सेदारी थी। नवंबर में ही केके मोदी का निधन हुआ था और उसके बाद से ही ललित मोदी और उनकी मां के बीच कारोबार को बेचने को लेकर विवाद है। ललित मोदी इन कंपनियों को बेचना चाहते हैं, जबकि मां बीना मोदी इससे सहमत नहीं हैं। केस की सुनवाई के बाद जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ की अदालत ने फैसला दो मार्च तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।