Ladli Behna Yojana 32th Installment: मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए एक योजना चला रही है। इस योजना का नाम लाडली बहना योजना है। इस योजना के अंतर्गत अब तक लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि पात्र बहनों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। अब तक इस योजना के तहत लाडली बहनों के खाते में 31 किस्त भेजी जा चुकी है। अब महिलाओं को 32वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, इन महिलाओं के खाते में अगली किस्त की राशि नहीं आएगी। आइए जानते हैं…

कब तक आ सकती है लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त?

हर महीने का पहला सप्ताह शुरू होते ही पात्र लाड़ली बहनों को योजना की राशि का इंतजार रहता है। अब तक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 31 किस्त जारी की जा चुकी है। अब महिलाओं को 32वीं किस्त का इंतजार है। इस बार यह राशि 15 जनवरी तक आ सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च के लिए तैयार, सिर्फ 14 घंटे में पूरा होगा 966 किमी का सफर; जानें स्पीड और फीचर्स

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

जिन लाडली बहनों के दस्तावेज पूरे नहीं हैं। जिन लाडली बहनों के बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या अब जो इस योजना की पात्रता में नहीं आती, उन्हें इस बार योजना की राशि नहीं मिलेगी। इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए समय रहते अपने जरूरी दस्तावेज लें।

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का रास्ता- आयात घटाओ, निर्यात बढ़ाओ: नितिन गडकरी बोले- कृषि कचरा बनेगा भारत की ताकत

कौन है लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र?

– आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 1 जनवरी की स्थिति में 21 साल पूर्ण कर चुकी हों और 60 वर्ष की आयु से कम हो।
– पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1500 रुपये हर महीने के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक अकाउंट में किया जाएगा।

कौन है लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्र?

– जो महिला की खुद या परिवार की स्वघोषित सालाना आय 2.5 लाख से अधिक है।
– स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो, उन्हें भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
– स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/- संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, उन्हें भी योजना का फायदा नहीं मिलेगा।