Ladli Behna Yojana 30th Installment Date : मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की पात्र लाभार्थियों के खाते में जल्द ही योजना की राशि ट्रांसफर होने वाली है। 30वीं किस्त के पैसे भेजने के लिए सीएम मोहन यादव ने तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस बार पहली बार महिलाओं के खाते में योजना की 1500 रुपये की राशि आने वाली है।

इस दिन खाते में आएंगे लाड़ली बहना योजना के 1500 रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री सीएम मोहन यादव ने आज X (Twitter) पोस्ट के जरिए बताया कि कैबिनेट ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को अब ₹1250 की राशि में ₹250 की बढ़ोतरी कर ₹1500 प्रति माह दिए जाने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर, 2025 को सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1 करोड़ 26 लाख हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरित की जाएगी।

PPF का जादू: मैच्योरिटी के बाद हर महीने ₹24,000 इनकम पाने का बढ़िया तरीका, यहां जानिए पूरा गणित

क्या है पात्रता?

-विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।

पशु बीमा से लेकर निजी नलकूप योजना तक, किसानों के लिए बिहार सरकार चला रही ये 5 खास योजनाएं, जानें कौन हैं पात्र

लाड़ली बहना योजना के बारे में

पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इस योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।

इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। इस योजना के तहत अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को वार्षिक 15,000 रुपये मिलते हैं लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। जिसकी मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है और 1500 रुपये की पहली राशि 12 नंवबर को लाड़ली बहनों को मिल भी जाएगी।