MP Ladli Behna Yojana Kist April 2025: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli behna Yojana) का बड़ा हाथ रहा। कुछ महीनों पहले तक राज्य में खासतौर पर महिलाओं को फायदा देने वाली इस स्कीम को लेकर खूब प्रचार-प्रसार होता था। हर महीने की 10 तारीख को आने वाली किस्त के लिए प्रदेश में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते थे। लेकिन लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त इस बार 10 अप्रैल को नहीं आई। राज्य की 1.2 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार है। सवाल है कि आखिर लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त कब आएगी? आइये जानते हैं डिटेल में…

लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त कब आएगी?

जैसा कि हमने बताया कि 10 तारीख को खाते में आने वाले लाडली बहना योजना की किस्त इस बार 10 अप्रैल को क्रेडिट नीं हुई। अब उम्मीद की जा रही है कि 23वीं किस्त को आज 11 अप्रैल, 12 अप्रैल या 13 अप्रैल को खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है। आज पीएम नरेंद्र मोदी एमपी के अशोकनगर दौरे पर भी हैं। पीएम अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम जाएंगे।

Live: ट्रंप टैरिफ में राहत का असर, शेयर बाजार में आज ताबड़तोड़ तेजी, 1300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, Nifty 22800 पार

इसलिए उम्मीद है पीएम मोदी के हाथों 23वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कराई जाए। इसके अलावा, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती है और हो सकता है कि इसी दिन के दिन खाते में पैसे भेजे जाएं। वहीं बात करें 13 अप्रैल की तो गृह मंत्री अमित शाह इस दिन एमपी का दौरा करेंगे तो अगर 11-12 अप्रैल को पैसा क्रेडिट नहीं हुआ तो इस दिन सरकार लाडली बहनों के पैसे खाते में भेज सकती है।

लाडली बहना योजना की राशि में नहीं होगा अभी इजाफा

बता दें कि काफी समय से लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन सरकार ने फिलहाल यह स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना की राशि अभी नहीं बढ़ेगी। अभी इस योजना में 1250 रुपेय प्रतिमाह लाभार्थी महिलाओं को दिए जाते हैं। इनको बढ़ाकर 3000 रुपये किए जाने की खबरें थीं, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

दिल्लीवालों की मौज! आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किसे मिलेगा 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज, घर बैठे करें अप्लाई

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

-मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
-विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
-आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

लाडली बहना योजना के लिए कौन है अपात्र

-जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
-जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
-जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।

लाडली बहना योजना के फायदे

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

-योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है
-ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
-उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड रीसिप्ट दी जाएगी। यह रसीद एसएमएस/ व्हाटसऐप द्वारा आवेदक को प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
-आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।