देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल से हुई है। वह इस समूह के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर कामकाज संभालते हैं। उनके पिता अजय पीरामल इस ग्रुप के मुखिया, यानि पीरामल ग्रुप के चेयरमैन हैं। करीब 100 देशों में फैले पीरामल समूह के कारोबार को लंबे समय से संभालने वाले अजय पीरामल फार्मास्युटिकल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट और ग्लास पैकेजिंग के सेक्टर में कारोबार करते हैं। आइए जानते हैं, कितने रईस हैं और क्या करते हैं मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल…

देश के टॉप 50 अमीर लोगों में शुमार अजय पीरामल ने ही इस ग्रुप की स्थापना की थी। फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक  फिलहाल 2.5 अरब डॉलर यानी 18,400 करोड़ रुपये की दौलत के मालिक अजय पीरामल दुनिया के 1267वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनके पिता का टेक्सटाइल का बिजनेस था, जिसका भविष्य बहुत अच्छा न देखते हुए उन्होंने फार्मास्युटिकल्स के कारोबार की तरफ रुख किया था। 30 से ज्यादा देशों में उनकी कंपनी के ऑफिस हैं और वह रियल एस्टेट, फाइनेंस और ग्लास पैकेजिंग तक के कारोबार में दखल रखते हैं।

कारोबार के साथ ही अजय पीरामल सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं। भगवद्गीता में गहरी आस्था रखने वाले अजय पीरामल को ट्रस्टीशिप और जिम्मेदार कारोबार का हिमायती माना जाता है। सामाजिक भूमिका के लिए उन्होंने पीरामल फाउंडेशन का भी गठन किया है, जिसके माध्यम से वह चैरिटी करते हैं।

अजय पीरामल की पत्नी स्वाति पीरामल भी समूह के कारोबार में खासी ऐक्टिव हैं और ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं। टाटा संस लिमिटे़ड से भी अजय पीरामल गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर जुड़े हुए हैं। एजुकेशन सेक्टर में भी वह खासा दखल रखते हैं और अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी के वह चेयरमैन हैं। यही नहीं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के भी वह चेयरमैन हैं।

बता दें कि आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की 2018 में शादी हुई थी। उस साल देश की यह सबसे बड़ी शादियों में से एक थी, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हिलेरी क्लिंटन, रतन टाटा समेत राजनीति, कारोबार और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज मौजूद थे।

शादी से पहले 33 वर्षीय पीरामल ने महाबलेश्वर मंदिर में ईशा अंबानी को प्रपोज किया था।