व्हाट्सएप (WhatsApp) की पेमेंट सर्विस (Payment Service) अब भारत में सभी यूजर को उपलब्ध हो चुकी है। फेसबुक (Facebook) की मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) को सरल बनाने के लिए ऐप को नया अपडेट भी दिया है। व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस यूपीआई (UPI) सिस्टम पर बेस्ड है। हालांकि आप व्हाट्सएप पर बिना अपना अकाउंट लिंक किए भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

बिना अकाउंट लिंक किए भी कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

यूपीआई ट्रांजेक्शन एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट के बीच लेन-देन होता है। अन्य यूपीआई बेस्ड ऐप की तरह आप व्हाट्सएप पर भी अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं। इससे आप सीधे व्हाट्सएप पर किसी से पैसे मंगा सकेंगे और किसी को भी पैसे भेज सकेंगे। इसमें बस शर्त इतनी है कि आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं, वह नंबर किसी न किसी बैंक खाते से लिंक्ड होना चाहिए। ऐसा होने पर आप बिना अकाउंट को व्हाट्सएप से जोड़े भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

WhatsApp में अकाउंट लिंक किए बिना पैसे कैसे रिसीव करें:

एक्सेप्ट पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें और कंटीन्यू करें।
एसएमएस के माध्यम से वेरीफाई करने का विकल्प चुनें।
अब आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड सारे बैंक अकाउंट दिखेंगे।
जिस अकाउंट में पैसे मंगाने हैं, उसे सेलेक्ट कर लें।
अब डन विकल्प को चुनें। इसके बाद आप अपने खाते में पैसे रिसीव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप से ऐसे कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, जानें क्या है पैसे भेजने का सिंपल प्रोसेस

WhatsApp में अकाउंट लिंक किए बिना पैसे कैसे भेजें:

जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसका चैट खोलें।
अटैचमेंट के बगल में रुपये के साइन पर क्लिक करें।
अपने डेबिट कार्ड नंबर के लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट को वेरीफाई करें।
इसके बाद सेट अप यूपीआई पिन चुनें।
अब वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) एंटर करें।
अपना यूपीआई पिन बनाएं और एंटर करें।
सेटअप यूपीआई पिन पर क्लिक करें और सबमिट करें।
यूपीआई सेटअप होते ही आप किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सएप से पैसे भेज सकते हैं।