देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने पिछले सप्ताह कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ते हुए अपनी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। बेटी रोशनी के अलावा उनके दामाद शिखर मल्होत्रा भी कंपनी में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आमतौर पर कारोबारी घरानों की व्यापारिक डील्स के बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन उनके पारिवारिक संबंधों के बारे में कम ही जानकारी होती है। आइए जानते हैं, कौन हैं देश के दिग्गज कारोबारियों के दामाद…

मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल से हुई है। पीरामल ग्रुप दवाओं का कारोबार करता है। हेल्थेयर सलूशन से लेकर ड्रग डिस्कवरी तक के काम में इस ग्रुप का दखल है। ईशा अंबानी शादी के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार में सक्रिय हैं। हाल ही में रिलायंस की 43वीं जनरल मीटिंग के दौरान उन्हें पिता मुकेश अंबानी के साथ मीटिंग को संबोधित करते हुए देखा गया था।

ऋषि सुनक का नारायणमूर्ति से क्या है रिश्ता: ब्रिटेन के मौजूदा वित्त मंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। यह बात काफी लोग जानते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इस तथ्य से अनजान हैं कि वह आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद भी हैं। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता सुनक की नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी हुई है।

कंपनी का कामकाज संभालते हैं नाडर के दामाद: एचसीएल की चेयरमैन और ग्रुप के संस्थापक शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा ने शिखर मल्होत्रा से शादी की है। शादी से पहले शिखर मल्होत्रा होंडा ऑटो कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर काम करते थे। हालांकि अब शादी के बाद वह एचसीएल के कामकाज का हिस्सा हैं। फिलहाल वह एचसीएल के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं और बोर्ड के मेंबर भी हैं। इसके अलावा नाडर फैमिली की स्कूल चेन शिव नाडर स्कूल्स के सीईओ भी हैं।

डीएलएफ का हिस्सा हैं टिम्मी सरना: मशहूर बिल्डर कंपनी डीएलएफ के मुखिया केपी सिंह के दामाद हैं टिम्मी सरना। केपी सिंह की बेटी पिया सिंह से विवाह से पहले टिम्मी सरना अपनी फैमिली के एक्सपोर्ट बिजनेस से जुड़े हुए थे। हालांकि शादी के बाद अब वह डीएलएफ ब्रैंड्सके मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम देख रहे हैं।

ओमान में हैं मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के दामाद अर्जुन प्रसाद: देश के सबसे बड़े मीट कारोबारी कहे जाने वाले और पिछले दिनों विवादों में रहे मोइन कुरैशी के दामाद हैं अर्जुन प्रसाद। लाखों डॉलर के मीट कारोबार के मालिक मोइन कुरैशी की बेटी पर्निया कुरैशी से शादी के बाद से अर्जुन प्रसाद ओमान में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पर्निया के साथ एक क्लॉथिंग कंपनी चला रहे हैं। पर्निया बॉलिवुड में भी हाथ आजमा चुकी हैं।