Keshav Prasad Maurya Net Worth: उत्तर प्रदेश में एक बार सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही हैं। इस बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की राजनीति में संभावित बदलाव का चेहरा बन सकते हैं। लोकसभा चुनाव में सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ और सिर्फ 33 सीटों पर सिमट कर रह गई। पिछले कुछ दिनों से केशव प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी आलाकमान के संपर्क में हैं और बैठकें हो रही हैं। आज हम बात करेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की नेट वर्थ और धन-दौलत के बारे में…

साल 2022 में केशव मौर्य ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी और पत्नी की कुल कमाई में 276 प्रतिशत का इजाफा होने की जानकारी दी थी। 

कमाल की स्कीम : लॉन्च होते ही जिन्होंने हर महीने किया 5 हजार निवेश, आज हो गए 5 करोड़ के मालिक

केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2016-17 में उनका सालाना इनकम 9.65 लाख रुपये और पत्नी राजकुमारी देवी की आय 5.19 लाख रुपये थी। वहीं 2020-21 में केशव प्रसाद मौर्य की आय 36.74 लाख रुपये जबकि पत्नी की आय बढ़कर 19.13 लाख रुपये होगई। 2020-21 में दोनों की कुल इनकम 55.87 लाख रुपये हो गई यानी कुल 276 फीसदी क इजाफा हुआ। 

अनंत अंबानी की सास शैला मर्चेंट हैं कमाल की बिजनेसवूमन, करोड़ों की संपत्ति, कई कंपनियों में डायरेक्टर, बेटी राधिका मर्चेंट जितनी है नेट वर्थ

केशव प्रसाद मौर्य के पास कितनी संपत्ति?

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 13.52 करोड़ रुपये बताई थी। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव के हलफनामें उन्होंने 9.32 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी थी। 2022 में उनकी संपत्ति में और गिरावट आई और उनके पास कुल 8.06 करोड़ रुपये की धन-दौलत ही रह गई। उनके पास 1.52 करोड़ रुपये की चल और 6.53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 

केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 में अपने और अपनी पत्नी के नाम पर 11 अलग-अलग पॉलिसी होने की जानकारी दी थी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर 4 गाड़िां हैं। इनमें दो आयसर टैंकर हैं। उनके पास 3 सोने की अंगूठी और दो सोे की जंजीर हैं जिनका दाम 2.92 लाख रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के पास 14.25 लाख रुपये के गहने हैं। उनकी पत्नी के नाम पर एक रिपीटर है जबकि केशव मौर्य के नाम पर एक रिवॉल्वर और एक राइफल है। 2002 से 2011 के बीच उन्होंने 10 जगह जबकि पत्नी ने दो जगह जमीनें खरीदीं। केशव मौर्य की पत्नी के नाम पर प्रयागराज की अल्कापुरी कॉलोनी में 15.41 लाख रुपये का एक फ्लैट भी है। 

कहां से कमाई करते हैं डिप्टी सीएम?

केशव प्रसाद मौर्य के पास कामधेनु फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक है। जबकि उनकी पत्नी कामधेनु लाजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ 2022 तक सात आपराधिक मामले दर्ज थे।