केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शुक्रवार (15 जुलाई) को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर उन्हें तलिमनाडु में कोलाचेल बंदरगाह परियोजना को केंद्र की सैद्धांतिक स्वीकृत पर केरल की चिंता से अवगत कराएंगे। प्रस्तावित नई परियोजना केरल के विझिंजम बंदरगाह से बमुश्किल 30 किलोमीटर दूर है। विजयन ने कहा कि विझिंजम बंदरगाह के समीप ही एक और बंदरगाह को मंजूरी देना ‘तर्कसंगत नहीं है’ क्योंकि वह ‘अव्यावहारिक’ हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य विधान-सभा में कांग्रेस के विधायक एम विंसेंट की ओर से इस विषय में उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए कहा, ‘.. कोलाचेल परियोजना को केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है पर इस परियोजना को संभवत: व्यावहारिक बनाने के लिए विझिंजम से भी अधिक व्यावहारिकता अंतराल कोष देने की जरूरत होगी।’ उन्होंने कहा कि विझिंजम से बमुश्किल 30 किलो मीटर दूर एक और अव्यावहारिक बंदरगाह की स्थापना करना वाणिज्यिक दृष्टि से कोई तुक नहीं बनता। करदाताओं के धन का इस तरह को बेतुका इस्तेमाल स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि केरल सरकार प्रधानमंत्री को इस बारे में पहले ही पत्र भेज चुकी है। विजयन ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। मुझे आशा है मैं इसी माह उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल सकूंगा और उन्हें इस विषय में राज्य की चिंताओं से अवगत कराऊंगा।