Karishma Kapoor Net Worth: दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapur) की बड़े बिजनेस एम्पायर और संपत्ति को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में नया मोड़ आया है। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चे, कियान राज और समायरा ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है, ताकि अपने पिता की उस वसीयत को चुनौती दी जा सके जिसे उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने पेश किया था। भाई-बहन का आरोप है कि उनकी सौतेली मां, प्रिया सचदेव कपूर ने उनके पिता की कथित वसीयत में हेरफेर कर लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर पूरा अधिकार पाने की कोशिश की है। इस कानूनी विवाद के बीच चर्चा है कि करिश्मा कपूर की कुल संपत्ति और नेटवर्थ कितनी है?
जून 2025 में ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी Sona Comstar के पूर्व चेयरमैन संजय कपूर का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। ब्रिटेन के विंडसर में एक पोलो मैच खेलते समय उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आ गया था। उनकी अचानक हुई मौत ने एक विरासत की एक बड़ी जंग छेड़ दी है जिससे बॉलीवुड के सबसे चर्चित परिवारों में से एक (कपूर परिवार) फिर से सुर्खियों में आ गया है।
Sona Comstar: संजय कपूर की अचानक मौत के बाद सत्ता का संग्राम, कौन संभालेगा 30000 करोड़ का साम्राज्य?
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2000 के दशक की सबसे हाई-प्रोफाइल शादियों में से एक थी। दोनों ने साल 2003 में मुंबई में सिख रीति-रिवाजों से भव्य शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद उनके रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा और 2014 में दोनों अलग हो गए। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 2016 में उनका तलाक फाइनल हुआ।
तलाक की कार्यवाही के दौरान करिश्मा ने संजय और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। सेटलमेंट के हिस्से के तौर पर, रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा को लगभग 70 करोड़ रुपये बतौर गुजारा भत्ता (एलिमनी) मिले। इसके अलावा, संजय ने कथित तौर पर बच्चों कियान और समायरा के नाम पर लगभग 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड नाम किए, जिन पर हर साल करीब 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता है।
कौन बना 30,000 करोड़ के कारोबार का नया चेयरमैन? संजय कपूर के बाद अब इस शख्स को मिली कंपनी की कमान
सेटलमेंट में करिश्मा को मुंबई का एक लग्जरी बंगला भी मिला जिसे संजय के पिता ने गिफ्ट किया था। इसके अलावा, शादी में मिला उनका गहने भी वापस लौटा दिए गए। इन सभी सेटलमेंट्स के साथ उनकी फिल्मों और विज्ञापनों से होने वाली कमाई ने मिलकर उनकी मौजूदा संपत्ति को काफी बढ़ा दिया है।
करिश्मा कपूर की संपत्ति के प्रमुख स्रोत
करिश्मा कपूर की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स में करिश्मा कपूर की नेट वर्थ को लेकर अलग-अलग अनुमान हैं। Hindustan Times के मुताबिक, करिश्मा की पर्सनल नेट वर्थ करीब 120 करोड़ रुपये है। उनकी बहन करीना कपूर खान और रणबीर कपूर सहित पूरे कपूर परिवार की संपत्ति की बात करें तो यह 1000 करोड़ से ज्यादा है। कपूर खानदार देश के सबसे धनी सेलिब्रिटी परिवारों में से एक है।
फिल्में और एक्टिंग फीस
करिश्मा ने 1990s-2000s में कई हिट फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की और जमकर कमाई की। उस दौर की फिल्मों, रीस्ट्रिंग राइट्स, रिपीट शो और हाल ही में आईं वेब सीरीज व करिश्मा मोटी कमाई करती हैं। उनकी मूवी-फीस और रॉयल्टी/शो-फीस का उनकी बड़ी नेट वर्थ में बड़ा हिस्सा है।
ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सार्वजनिक उपस्थिति
टीवी/इवेंट एपीयरेंस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल-मीडिया से लगातार इनकम होती है। बॉलीवुड हस्तियों के एंडोर्समेंट्स उनकी नेट-वर्थ में बड़ा योगदान करते हैं। विज्ञापन की दुनिया में भी करिश्मा कपूर अपने समय की सबसे पॉप्युलर ब्रांड एंबेसडर्स में से एक रहीं। 1990 के दशक में उन्हें “लक्स गर्ल” के नाम से जाना जाता था। इसके बाद उन्होंने मैककेन, केलॉग्स, डैनोन, गार्नियर हेयर कलर, क्रेसेंट लॉन, सुक्खी ज्वेलरी, एडमिक्स रिटेल और कई अन्य बड़े ब्रांड्स का प्रतिनिधित्व किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आज भी प्रति एंडोर्समेंट लगभग 50–60 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
बच्चों के लिए बॉन्ड/वार्षिक आय
जैसा कि हमने बताया कि संजय कपूर ने बच्चों (कियान, समायरा) के नाम पर कुल ₹14 करोड़ के बॉन्ड खरीद रखे थे, जिन पर सालाना आय (रिपोर्टेड) लगभग ₹10 लाख बतायी गयी है। हालांकि यह आय सीधे करिश्मा की निजी नेट-वर्थ नहीं है (ये बॉन्ड बच्चों के नाम पर हैं) लेकिन पारिवारिक पैसे का हिस्सा जरूर हैं।
1990 के दशक में अपने एक्टिंग करियर के पीक पर करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सबसे ज्याादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह उस दौर में प्रति फिल्म लगभग 50 से 70 लाख रुपये कमाती थीं और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के लिए उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। साल 2012 में करिश्मा का नाम फ़ोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 सूची में 77वें स्थान पर आया था। इसके अलावा वह लगातार पाxच साल तक बॉक्स ऑफिस इंडिया की टॉप एक्ट्रेसेस लिस्ट में शामिल रहीं और 1996, 1997 और 1999 में इस सूची में नंबर 1 पर रहीं।
संजय कपूर का साम्राज्य और कानूनी लड़ाई
तलाक के बाद, संजय कपूर ने साल 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की थी जो उनकी तीसरी शादी थी। इस रिश्ते से दोनों का एक बेटा भी है। संजय की अचानक हुई मौत के बाद उनकी कथित वसीयत में प्रिया कपूर को उनकी पूरी निजी संपत्ति का उत्तराधिकारी बताया गया है।
कियान और समायरा ने अपनी मां के जरिए इस दस्तावेज की वैधता को चुनौती दी है। उनका आरोप है कि यह वसीयत “जाली और छेड़छाड़ की गई” है, ताकि उन्हें उनके हक से वंचित किया जा सके। मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भाई-बहन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत स्वयं को क्लास I कानूनी वारिस के रूप में मान्यता दिलाने की मांग की है जिससे उन्हें अपने पिता की निजी और कारोबारी संपत्तियों में हिस्सा मिल सके।