Kanya Sumangala Yojana Benefits, Eligibility: कन्या सुमंगला योजना, जैसा कि नाम से जाहिर है खासतौर पर बेटी के लिए उपलब्ध इस सरकारी योजना को यूपी सरकार द्वारा चलाया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कुछ महीनों पहले कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 10,000 रुपये बढ़ाकर 15 से 25 हजार रुपये कर दी थी। इस सरकारी योजना के तहत बेटियों को 6 कैटेगिरी के तहत फायदा मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कन्या सुमंगला योजना की पात्रता, फीचर्स और फायदों के बारे में। साथ ही आपको बताएंगे कि इस यूपी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है।

क्या है कन्या सुमंगला योजना?

कन्या सुमंगला योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, क्या है पात्रता? यहां जानें हर सवाल का जवाब

बेटी के जन्म होने पर पहली किस्त में ₹2000, वहीं टीकाकरण के वक्त ₹2000 दिए जाते हैं। जबकि कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ₹2000, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ₹2000, कक्षा 9 में एडमिशन के लिए ₹3000 और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर ₹5000 दिए जाते हैं। वहीं बच्ची की उम्र जब 21 साल की होती है तो उसे विवाह के लिए 51,000 दिए जाते हैं।

Best Tax Saving Options: टैक्स बचाने के लिए बेस्ट हैं ELSS, NPS, PPF समेत ये ऑप्शन, 31 मार्च से पहले कर लें निवेश

कन्या सुमंगला योजना: इन 6 कैटेगिरी में मिलता है बेटियों को लाभ

प्रथम श्रेणी: कन्या के जन्म के बाद 5000 रुपये एकमुश्त। जन्म एक अप्रैल, 2019 या उसके बाद हुआ हो।
द्वितीय श्रेणी: जिन कन्याओं का एक वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हो। 2000 रुपये मिलेंगे। उनका जनम एक अप्रैल, 2018 से पहले न हुआ हो।
तृतीय श्रेणी: चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाली बेटियों को 3000 रुपये एकमुश्त।
चतुर्थ श्रेणी: चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा छह में प्रवेश लेने वाली बेटियों को 3000 रुपये एकमुश्त।
पंचम श्रेणी: वे बेटियां, जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौ में प्रवेश लिया हो, उन्हें 5000 रुपये एकमुश्त।
षष्टम श्रेणी: वे सभी बेटियां योजना का लाभ पा सकती हैं, जिन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चालू शैक्षणिक सत्र में स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो, 7000 रुपये एकमुश्त मिलेंगे।

कन्या सुमंगला योजना: पात्रता

लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो, स्थायी निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, बिजली या टेलीफोन का बिल हो।
लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये हो।
किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।
किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वां बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में बेटी को भी लाभ मिलेगा। किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से जो जुड़वां बेटियां ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में तीनों बेटियों को लाभ दिया जाएगा।
किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों व विधिक रूप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

कन्या सुमंगला योजना: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

-बैंक खाता संख्या व पासबुक की स्कैन कॉपी (माता-पिता, अभिभावक या स्वयं की)
-मृत्यु प्रमाण पत्र (पिता या माता के जीवित न होने की स्थिति में)
-गोद ली गई बालिका के लिए गोद लेने का प्रमाण पत्र।

कन्या सुमंगला योजना: हर कैटेगिरी का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

कैटेगिरी-एक: बच्ची की नवीनतम फोटो और निवास प्रमाण पत्र।
कैटेगिरी-दो: बच्ची की नवीनतम फोटो, टीकाकरण कार्ड व निवास प्रमाण पत्र।
कैटेगिरी-तीन: बच्ची की नवीनतम फोटो, कक्षा एक के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र।
कैटेगिरी-चार: बच्ची की नवीनतम फोटो, कक्षा छह के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र।
कैटेगिरी-पांच: बच्ची की नवीनतम फोटो, कक्षा नौ के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र।
कैटेगिरीणी-छह: बच्ची की नवीनतम फोटो, हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, संस्थान से मिला परिचय पत्र, डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश शुल्क रसीद व निवास प्रमाण पत्र।

कन्या सुमंगला योजना: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

कन्या सुमंगला योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जान लें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

स्टेप 1: अपनी बेटी को योजना के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले https://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php लिंक पर जाएं

स्टेप 2: इसके बाद योजना के नियम व शर्ते पढ़ें, इसके बाद आप I Agree पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक नया पॉप-अप खुलेगा जो आवेदक के बारे में अधिक जानकारी मांगेगा। इनमें मोबाइल नंबर, आवेदक से रिश्ता, जिला आदि रहता है। इसके बाद अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करें। सभी जरूरी फील्ड भरें और फिर कैप्चा वेरिफिकेशन के बाद Send SMS OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए OTP एंटर करें और अकाउंट में लॉगइन करें

स्टेप 5: लॉगइन के बाद एक और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा

स्टेप 6: कन्या सुमंगला योजना के लिए फॉर्म सबमित करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें