देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश भर में अब तक 39.71 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इन खातों में कुल 1,32,538.18 करोड़ रुपये जमा हैं। हाल ही में कोरोना संकट में केंद्र सरकार ने जन धन योजना की खाताधारक महिलाओं के खाते में अप्रैल से लेकर जून तक 500 रुपये हर महीने ट्रांसफर किए थे। यही नहीं केंद्र सरकार की ओर से तमाम योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि भी इन खातों में ही ट्रांसफर की जाती है। इसके अलावा जन धन खातों के तहत कई और फायदे भी मिलते हैं, जिनके बारे में आम लोगों को कम ही जानकारी है। आइए जानते हैं, क्या हैं जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के फायदे…

2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा: जन धन योजना के खाताधारकों के परिवार को दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये बीमा की राशि के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सामान्य मौत पर 30,000 रुपये की बीमा राशि परिवार के लोगों पर मिलेगी। इन खातों पर कोई मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं है।

भारत में कहीं भी करें पैसे ट्रांसफर: पूरे भारत में जन धन योजना के खाताधारक कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मिलने वाली मदद इन्हीं बैंक खातों में ट्रांसफर होती है।

ओवरड्राफ्ट की भी है सुविधा: जन धन खातों पर कोई भी खाताधारक जरूरत पड़ने पर 10,000 रुपये की राशि ओवरड्राफ्ट के तौर पर निकाल सकता है। इसके लिए यह जरूरी है कि बैंक खाता खुले हुए कम से कम 6 महीने पूरे हो गए हों। हालांकि इस सुविधा का लाभ परिवार में किसी एक सदस्य को ही मिल सकता है। मान लीजिए कि पति और पत्नी दोनों का ही बैंक खाता है तो फिर किसी एक को ही 10,000 रुपये का ओवरड्राफ्ट मिलता है।

यह काम न किया तो नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: यदि आप ऐक्सिडेंटल इंश्योरेंस क्लेम चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आपने बैंक खाते पर रूपे डेबिट कार्ड लिया हो और उससे कम से कम एक बार एटीएम ट्रांजेक्शन किया हो।