IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने थाईलैंड टूर की शुरूआत की है। अपने टि्वटर अकाउंट के माध्यम से आईआरसीटीसी ने बताया है कि इसकी शुरूआती कीमत 39,520 रुपये है। पांच रात और छह दिन के इस टूर में बैंकॉक और पटाया भी ले जाया जाएगा। टूर की शुरूआत 26 जुलाई 2019 को चेन्नई से होगी। सभी यात्रियों से यहां से इंडिगो की फ्लाइट से ले जाया जाएगा। बता दें कि आईआरसीटीसी टूरिज्म भारतीय रेलवे की सहायक है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, टूर पैकेज का खर्च लोगों की संख्या और उनके रहने के तरीके के अनुसार अलग-अलग है। यदि तीन लोग या दो लोग एक साथ रहते हैं, प्रत्येक को 39,520 रुपये देना होगा। वहीं, सिंगल के लिए चार्ज 45,126 रुपये है। यदि साथ में बच्चा है और उसके लिए अलग से बेड लेना है तो 36,295 रुपये देने होंगे। वहीं, यदि बच्चे के लिए बेड नहीं लेना है तो 29,554 रुपये देने होंगे।
Thailand is a popular destination that is renowned for its lush and dense forests, coral reefs, floating markets, fragrant rich food and cultural integrity. Travel to this amazing destination for an escape away from your daily routine. To book https://t.co/PoZKfW7Uxy#tourism pic.twitter.com/Alj0jQZzqG
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 24, 2019
यात्रा की शुरूआत में चेन्नई से बैंकॉक इंडिगो के इकोनॉमी क्लॉस में ले जाया जाएगा। इस पैकेज में जिन जगहों पर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा, वहां का प्रवेश शुल्क शामिल है। वहीं, पटाया में यह टूर स्पीड बोट पर अलकाजर शो और कोरल आइलैंड टूर जैसे डेस्टिनेशन को भी कवर करेगा। साथ ही टूर पैकेज में ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। हालांकि, निजी उपयोग की चीजें जैसे लाउंड्री, किसी तरह की रूम सर्विस या स्पोर्ट्स एक्टिविटिज पैकेज का हिस्सा नहीं है।
आईआरसीटीसी टूरिज्म ने छह रात और सात दिनों के एक टूर पैकेज की भी घोषणा की है। इसमें लेह, नूब्रा और पैंगांग ले जाया जाएगा। इस टूर में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 40,790 रुपये देने होंगे। वहीं, आईआरसीटीसी ने अंडमान टूर की भी पेशकश की है। यह टूर चार रात और पांच दिन का है। इसमें जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 22,999 रुपये देने होंगे। इसेक तहत पोर्ट ब्लेयर और हेवलॉक आइलैंड भी ले जाया जाएगा।

