IRCTC Seat Availability PNR Status, IRCTC Train Ticket Booking Online: रेलवे ने 4 जुलाई मतलब आज चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस से लेकर लोकल तक शामिल हैं। रेलवे ने कुल 95 ट्रेन कैंसिल की हैं। अगर आपका भी कैंसिल हुई ट्रेन से कहीं जाने का प्लान था तो अब इसका आपको ही कुछ और इंतजाम करना होगा, रेलवे इसकी सुविधा नहीं करेगा। रेलवे आपको आपके टिकट के पैसे जरूर वापस करेगा।
रेलवे के मुताबिक रद्द होने वाली ट्रेन का टिकट कैसिंल करना पर पूरा रिफंड दिया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों को वाराणसी में बन रहे वॉशिंग एप्रॉन की वजह से भी कैंसिल किया गया है। इसके चक्कर में काफी ट्रेनों को कुल 42 दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया है।