IRCTC Indian Railways: सोशल मीडिया में संगमित्रा सुपरफास्ट ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो बेंगलुरु-पटना संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच में लगे एसी डक्ट से पानी की धारा बह रही है। कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों के मुताबिक डक्ट से बाथरूम का पानी बहकर निकल रहा है। 45 सेकंड के वीडियो में यात्रियों ने आरोप लगाया कि काफी देर पहले तक शिकायत करने के बाद भी डक्ट की मरम्मत के लिए मकैनिक समय पर नहीं पहुंचा। वीडियो में एक अन्य यात्री ने कहा, ‘पानी बहुत देर से निकल रहा है और पूरे कोच में फैल गया।’
वीडियो में यात्री सामान पर पानी की धारा बहते हुए साफ देखी जा सकती है। इसमें कोच की बर्थ पर यात्रियों का सामान रखा है और जिसपर लगातार पानी बरस रहा है। वीडियो ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ट्रेन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है और यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं। एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को हो रही इस असुविधा का वीडियो वायरल होने पर कई ट्विटर यूजर्स ने सख्स नाराजगी जाहिर की है।
ट्विटर यूजर नरेंद्र ने रेलवे व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये हमारे लिए भारतीय रेलवे के द्वारा मानसून स्पेशल ट्रेन चालू की गई है, इसका सभी लुत्फ उठाइए।’ समीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘स्पेशल ट्रेन से झरना बहता हुए।’ एक यूजर कमल ने लिखा, ‘ये कोच कांग्रेस सरकार में बनाए गए थे और सबकुछ जवाहरलाल नेहरू की वजह से है।’ मेहता नाम के यूजर ने लिखा, ‘यह बाथरूम का पानी है, जैसा कि वीडियो में कुछ दोस्त कह रहे हैं। यह एसी डक्ट का पानी है जिसे कुछ स्टेशनों पर रिलीज किया जा सकता है।’ महेश त्रिपाठी ने लिखा, ‘रेलवे वॉटरफॉल का आनंद ट्रेन में दे रहा है, उसका पैसा अलग से देना पड़ेगा।’ एक ट्वीट में लिखा गया कि इसमें नेहरू जी की गलती निकलेगी।