IRCTC Indian Railways: भारतीय रेलवे ने टिकट एजेंट बनाने के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं। पूरी प्रक्रिया के बाद जिन लोगों का चयन किया जाएगा उन्हें टिकट बिक्री का लाइसेंस दिया जाएगा। हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर के मुताबिक चयनित लोगों को टिकट ब्रिकी के लिए कमीशन मिलेगा। लखनऊ रेलवे की इस नई व्यवस्था से यात्रियों को स्टेशनों के जनरल टिकट काउंटरों पर लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट बनने के लिए आवेदन फॉर्म स्टेशन अक्षीधक कार्यालय से खरीद सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके 250 रुपए की फीस देने की होगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करते हैं तो उन्हें 250 का डिमांड ड्राफ्ट लगाना रोगा। फॉर्म 30 जुलाई दोपहर एक बजे तक जमा किया जा सकता है।

ट्रेन में परोसे गए खाने की हर डिटेल एक QR कोड स्कैन से, क्लिक कर जानिए हर डिटेल

बता दें कि इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के तहत आने वाले 37 छोटे स्टेशनों पर इस प्रक्रिया को अपनाया। रेलवे ने 96 जेटीबीएस (जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक) एजेंट की भर्ती के लिए लोगों से आवेदन मंगवाए। जिन स्टेशनों पर एजेंटों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए गए उनमें गोरखपुर बस्ती मंडल के 13 स्टेशन शामिल हैं। जेटीबीएस की नियुक्ति से स्टेशन मास्टर पर टिकट बिक्री का भार खासा कम होगा। इसके अलावा ट्रेनों के संचालन में उन्हें आसानी होगी। स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक चयनित एजेंटो को स्टेशन के 500 मीटर के दायरे में टिकट काउंटर खोलना होगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने बकायदा निविदा निकाली।