IPO 2025: हर वर्ष की तरह 2025 में भी कई आईपीओ ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। बीएसई और एनएसई के मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली कंपनियों में हाईवे इंफ्रा और अर्बन कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का पैसा करीब 60% तक बढ़ा दिया। हालांकि, सभी आईपीओ फायदेमंद नहीं रहे। कुछ शेयरों ने निवेशकों को नुकसान भी पहुंचाया। जिससे निवेशकों को 40% तक का नुकसान उठाना पड़ा।
इन आईपीओ निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा
हाईवे इंफ्रा (Highway Infra)
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैनेजमेंट कंपनी हाईवे इंफ्रा के शेयर इस वर्ष 12 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। इसके आईपीओ को निवेशकों को काफी तगड़ा रिस्पांस मिला था। इसे ओवरऑल 316 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसका इश्यू प्राइस ₹70 था और ये शेयर NSE पर 115 रुपये और बीएसई पर 117 रुपये लिस्ट हुए थे यानी कि आईपीओ निवेशकों को 67 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिला।
लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी देखने को मिली। इस शेयर में बंपर उछाल आया और यह उछलकर BSE पर यह ₹122.84 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। कारोबारी दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक 75.49% मुनाफे रहे।
‘सोने के साल’ में निवेशक हुए मालामाल! 10 ग्राम सोने ने कराई 56000 से ज्यादा की कमाई
अर्बन कंपनी (Urban Company)
अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर NSE पर 57.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए जबकि BSE पर शेयरों की शुरुआत 161 रुपये पर हुई जो 103 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 56 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर करीब 59.25 रुपये की कमाई हुई।
आदित्य इंफोटेक (Aditya Infotech)
आदित्य इंफोटेक के शेयरों की लिस्टिंग 5 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के एनएसई पर 1,015 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 50 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम है। कंपनी का आईपीओ 675 रुपये के भाव पर आया था।
गुड न्यूज! 2026 में प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी 9% तक बढ़ने की उम्मीद, नई रिपोर्ट में दावा
इन आईपीओ निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान
अरुणाय ऑर्गेनिक्स (Arunaya Organics)
हाई-क्वालिटी के केमिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली अरुणाय ऑर्गेनिक्स के शेयरों की 7 मई को NSE SME पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। आईपीओ के तहत शेयर 58 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। NSE SME पर इसकी 30.10 रुपये पर एंट्री हुई है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 48.10% पूंजी ही घट गई।
एसएसएमडी एग्रोटेक (SSMD Agrotech)
इस महीने की शुरुआत में 2 दिसंबर को एसएसएमडी एग्रोटेक (SSMD Agrotech) के शेयर मंगलवार, 2 दिसंबर को लिस्ट हुए। कंपनी शेयर करीब 40 फीसदी डिस्काउंट पर 73 रुपये में लिस्ट हुए हैं। इस शेयर का इश्यू प्राइस 121 रुपये था। गिरावट के साथ लिस्टिंग की वजह से निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा।
ग्लोटिस (Glottis)
ग्लोटिस आईपीओ 7 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। लिस्ट होने के साथ ही ग्लोटिस शेयर ने पैसे लगाने वालों को हर शेयर 45 रुपये का घाटा करा दिया। कंपनी ने आईपीओ के लिए 120-129 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था यानी
इसका शेयर 35% डिस्काउंट के साथ एनएसई पर 84 रुपये पर लिस्ट हुआ।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
