दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (Indian Premier League) के मीडिया राइट्स के लिए अब तक की अबसे बड़ी बोली लगी है। टीवी और डिजिटल पर प्रसारण के लिए कुल 44,075 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है। इस बोली को सोमवार को ई- नीलामी के जरिए लगाया गया है और आने वाले 5 सालों के लिए आईपीएल के कुल 410 मैचों के प्रसारण के अधिकारों की बिक्री की गई।
टीवी और डिजिटल के लिए अलग- अलग लगी बोली: अब तक मिली जानकरी के टीवी और डिजिटल पर प्रसारण के लिए दो अलग- अलग कंपनियों की ओर से बोली लगाई गई है। टीवी पर प्रसारण के मीडिया राइट्स की बिक्री 23,575 करोड़ रुपए में की गई है जबकि डिजिटल पर प्रसारण के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री 20,500 करोड़ रुपए में हुई है।
बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी के लिए चार पैकेजों (A, B, C,D) को रखा गया था। पैकेज ए भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी पर मैच प्रसारण के लिए था जबकि पैकेज बी भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल पर मैच प्रसारण के लिए था। पैकेज सी 18 खेलों के प्रसारण के लिए था। वहीं, पैकेज डी विदशों में सभी खेलों के टीवी और डिजिटल प्रसारण के लिए था।
हर मैच के लिए मिले 107 करोड़ रुपए: आईपीएल के हर मैच के लिए बीसीसीआई को डिजिटल प्रसारण के लिए 50 करोड़ रुपए और टीवी पर प्रसारण के 57.5 करोड़ रुपए मिले हैं। टीवी पर प्रसारण के लिए बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए रखा गया था जबकि डिजिटल पर प्रसारण के लिए प्राइस 33 करोड़ रुपए रखा गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आईपीएल के डिजिटल प्रसारण के अधिकार को वायकॉम 18 की ओर से खरीदा गया है। हालांकि अभी इसकी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
2.5 गुना वैल्यू में इजाफा: आईपीएल के 2017-22 की अवधि के मीडिया अधिकार के लिए स्टार इंडिया द्वारा 16,347 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। इससे पहले आईपीएल की शुरुआत में 2008 में 10 सालों के सोनी पिक्चर नेटवर्क की ओर से 8,200 करोड़ रुपए में हासिल किए थे।