जब लोग हर वर्ष की आखिरी में पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उनके मन में एक सवाल जरूर होता है कि इस साल किस निवेश ने सबसे अच्छा रिटर्न दिया? शेयर बाजार, रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड के साथ सोना भी हमेशा चर्चा में रहता है। खास तौर पर जब शेयर बाजार में अनिश्चितता होती है, तब गोल्ड को काफी सुरक्षित निवेश माना जाता है। इस वर्ष कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इस वर्ष सोने ने निवेशकों को निराश नहीं किया है।
सोना खरीदें या गोल्ड ETFs में लगाएं पैसा? जानें 2025 में कौन करेगा आपकी दौलत दोगुनी
कभी शेयर बाजार में गिरावट, कभी महंगाई की चिंता और कभी वैश्विक हालात का असर, इन सबके बीच गोल्ड ने निवेशकों को राहत दी। जिन लोगों ने साल की शुरुआत में सोने में निवेश किया, उन्हें वर्ष के अंत तक अच्छी कमाई देखने को मिली। गोल्ड ने न सिर्फ पैसे को सुरक्षित रखा, बल्कि धीरे-धीरे बढ़िया रिटर्न भी दिया। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर एक वर्ष में गोल्ड ने निवेशकों को कितनी कमाई कराई या यहां कहें गोल्ड की चमक कितनी बढ़ गई…
गुड न्यूज! 2026 में प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी 9% तक बढ़ने की उम्मीद, नई रिपोर्ट में दावा
कैसी रही साल की शुरुआत?
वर्ष की शुरुआत में गोल्ड की कीमतें सामान्य रफ्तार से बढ़ रही थी। साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2025 को भारत में 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 7800 रुपये थी। बाजार में ज्यादा हलचल नहीं थी। हालांकि, अगस्त के बाद यानी त्योहारों के सीजन में सोने की कीमत में तेजी से उछाल आया है और जो अभी तक जारी है।

इस साल गोल्ड की कीमत बढ़ने के पीछे क्या है वजह?
वैश्विक अनिश्चितता
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तनाव, युद्ध जैसी स्थिति और आर्थिक सुस्ती के डर ने निवेशकों को रिस्क से दूर रखा।
महंगाई
महंगाई जब बढ़ती है, तो पैसों की वैल्यू घटती है। ऐसे में लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मानते हैं क्योंकि ये लंबे वक्त में महंगाई को मात देता है।
इस साल निवेशकों को गोल्ड से कितनी हुई कमाई?
अगर पूरे साल की बात करें, तो गोल्ड ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। जिन लोगों ने साल की शुरुआत में सोने में निवेश किया, उन्हें साल के अंत तक अच्छी कमाई देखने को मिली।
गुडरिटर्न्स के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में यानी 1 जनवरी 2025 को सोने की कीमत भारत में 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 78,000 रुपये थी और आज यानी 18 दिसंबर 2025 को भारत में 1,34,840 रुपये है यानी अगर किसी ने 1 जनवरी 2025 को 10 ग्राम सोना खरीदा है और उसे अभी तक नहीं बेचा है तो फिर वह करीब 56,840 रुपये के मुनाफे में है।
