प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक जनवरी 2016 से केंद्र सरकार के ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए अब साक्षात्कार नहीं होगा।

आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं कि सरकार ने सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली हैं और केंद्र सरकार के ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों में अब भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा, इंटरव्यू नहीं होगा। एक जनवरी, 2016 ये लागू हो जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि अभी जहां प्रक्रियाएं चल रही है उसमें कोई रुकावट हम नहीं करेंगे…लेकिन एक जनवरी, 2016 से यह लागू हो जायेगा। तो सभी युवा मित्रों को मेरी शुभकामना है। मोदी ने कहा, ‘‘मैंने 15 अगस्त को लाल किले से यह कहा था कि कुछ जगहें हैं जहां भ्रष्टाचार घर कर गया है। गरीब व्यक्ति जब छोटी छोटी नौकरी के लिए जाता है तब किसी की सिफारिश के लिए पता नहीं उसे क्या क्या कष्ट झेलने पड़ते हैं और दलालों की टोली किस तरह से उनसे रूपये हड़प लेती है। नौकरी मिले तो भी रुपये जाते हैं, नौकरी न मिले तो भी रुपये जाते हैं। सारी खबरें हम सुनते थे। और उसी में से मेरे मन में एक विचार आया था कि छोटी-छोटी नौकरियों के लिए साक्षात्कार की क्या जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि मैंने तो कभी सुना नहीं है कि दुनिया में कोई ऐसा मनोवैज्ञानिक है जो एक मिनट, दो मिनट के साक्षात्कार में किसी व्यक्ति को पूरी तरह जांच लेता है। और इसी विचार से मैंने घोषणा की थी कि क्यों न हम ये छोटी नौकरियों में साक्षात्कार की परम्परा खत्म करें।