देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक इन्फोसिस ने मेक इन इंडिया भावना को प्रोत्साहित करने के लिए आज घोषणा की कि वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने वाले विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 20 उद्यमियों को ‘इंफी मेकर अवार्ड’ से पुरस्कृत करेगी।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘कोई भी विचार को प्रस्तुत कर सकता है। उन विचारों का आकलन करने के लिए एक जूरी होगी। यदि वे विचार दिलचस्प हुए और वर्तमान समस्याओं से संबंधित हुए तो हम उसे पहचान देने और प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करेंगे।’ कंपनी को ‘इन्फोसिस मेकर अवार्ड’ के लिए सभी क्षेत्रों से प्रविष्टियां आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन्फोसिस हर साल 20 उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम देगी।

इसका पहला चक्र इस वर्ष मार्च से शुरू किया जा रहा जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के वयस्क भाग ले सकेंगे और इसके लिए काम का वीडियो प्रविष्टि के रूप में 1-15 अप्रैल के बीच इंफी मेकर अवार्ड की साइट पर प्रेषित किया जा सकता है

v