IndiGo Sale 2025: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने ‘Plan Ahead Sale’ शुरू की है। इस सेल के जरिए एयरलाइन अपने हवाई यात्रियों को बेहद सस्ते में सफर करा रही है। इसमें यात्रियों को घरेलू और इंटरनेशनल दोनों यात्रा पर आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है। यानी आप गर्मी की छुट्टियों में फैमिली संग कम बजट में भी वेकेशन मनाने जा सकते हैं। यह सेल 14 से 18 मई, 2025 तक चलने वाली है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…

indigo Plan Ahead Sale: काफी सस्ते में यात्रा का मौका

इंडिगो अपने यात्रियों को काफी सस्ते में हवाई सफर करने का मौका दे रहा है। सेल में यात्री 1,199 रुपये से शुरू होने वाले सभी समावेशी किराए (All inclusive Fares) पर एकतरफा घरेलू उड़ानें और 4,599 रुपये से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बुक कर सकते हैं।

क्या है बालिका प्रोत्साहन योजना?

कब से कब तक है सेल?

इंडिगो की ‘Plan Ahead Sale’ सेल 14 से 18 मई, 2025 तक चलने वाली है। यह सेल 1 जून से 15 सितंबर 2025 के बीच निर्धारित बुकिंग के लिए है। किराए पर छूट (Discounted Fares) इंडिगो की वेबसाइट और अधिकृत ट्रेवल पार्टनर (Authorized Travel Partners) सहित सभी आधिकारिक बुकिंग चैनलों के जरिए उपलब्ध हैं।

कम किराए के अलावा, एयरलाइन चुनिंदा 6E ऐड-ऑन पर 50 फीसदी तक की छूट दे रही है, जिसमें चुनिंदा मार्गों पर दो या अधिक यात्रियों की बुकिंग के लिए मुफ़्त सीट चयन शामिल है। फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड, 6E प्राइम और प्री-पेड अतिरिक्त सामान जैसी लोकप्रिय सर्विस पर छूट। प्री-बुक किए गए मील पर 10% की छूट शामिल है।

एयरपोर्ट पर महंगे खाने की टेंशन होगी खत्म!

कैसे करा सकते हैं सस्ते में टिकट बुकिंग?

आप IndiGo की वेबसाइट, IndiGo मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड या iOS) या फिर चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर की वेबसाइट/मोबाइल ऐप के माध्यम से 14 से 18 मई 2025 तक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप IndiGo WhatsApp (+917065145858) के जरिए भी टिकट बुक करा सकते हैं।