Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने IndiGo Airlines के दसियों विमानों से हादसे का खतरा होने की आशंका जताई है। एयरलाइन कंपनी को सोमवार को चेताते हुए DGCA ने कहा है कि कंपनी फौरन प्लेन्स की मरम्मत कराए, वरना उन्हें उड़ने नहीं दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, DGCA ने साफ कहा है कि इंडिगो की Airbus A-320 NEO बगैर इंजन में बदलाव के यूं ही उड़ान भरते रहे तो उनमें हादसे का खतरा पैदा हो सकता है। नियामक संस्था ने ये बातें US Federal Aviation Administration (FAA) के अलर्ट का हवाला देते हुए कहीं। DGCA के मुताबिक, “इंडिगो को सभी A-320 NEO के इंजनों में तीसरे स्टेज की खस्ता लो प्रेशर टर्बाइन को दुरुस्त कराना चाहिए।”

डीजीसीए बोला- अगर इन चीजों पर ध्यान न दिया गया तब एक से अधिक इंजन फेल हो सकते हैं। थस्ट कंट्रोल जा सकता है या फिर विमान को भी बड़े स्तर पर नुकसान हो सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहेगी।

टि्वन जेट्स में चलने वाले Pratt & Whitney Series 1100 इंजनों पर चिंता जताते हुए DGCA ने कहा, “IndiGo A-320 NEO जेट्स अगर पुराने इंजनो के साथ चलते रहे, तब इनमें बड़े स्तर पर दिक्कत सामने आएगी, जिससे एयरलाइन्स के फ्लाइट शेड्यूल पर भी खासा असर पड़ेगा।

बता दें कि IndiGo मौजूदा समय में लगभग 100 Airbus A-320 NEO विमानों का संचालन कर रही है, जिनमें अधिकतर पुराने इंजन (Un-Modified) वाले हैं। IndiGo की इंजन बदलने की प्रक्रिया रफ्तार से न चलने पर DGCA ने कहा है कि इंडिगो यह सुनिश्चित करे कि उसके खड़े किए गए पुराने ए-320 नियो विमानों की जगह बेड़े में नए ए-320 नियो विमान शामिल किए जाएं।

बता दें कि कंपनी के पुराने विमानों को उसके प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों में खामी के चलते खड़ा कर दिया गया था। इससे पहले, डीजीसीए इंडिगो को 31 जनवरी तक खामियों वाले इंजन लगे सभी 97 ए-320 नियो विमानों को परिचालन से बाहर करने या फिर उन्हें खड़ा करने के लिए तैयार रहने को कह चुका है।