भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अब 1106 रुपये में यात्रा करने का ऑफर शुरू किया है। यह ऑफर एक जुलाई से 30 सितम्‍बर तक लागू रहेगा और केवल घरेलू उड़ानों में ही यह लाभ मिलेगा। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि इस स्‍कीम के तहत कितनी सीटें रहेंगी। इंडिगो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर से जम्‍मू का किराया 1106 रुपये रहेगा। इसमें सभी तरह के टैक्‍स शामिल होंगे।

ऑफर के तहत दिल्‍ली से लखनऊ के बीच 1500 रुपये और अहमदाबाद से मुंबई के बीच किराया 1200 रुपये होगा। यह किराया एक तरफा सफर पर ही लागू होगा। जाता है कि मानसून सीजन में कम पैसेंजर होते हैं। इसी के चलते ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर लॉन्‍च किया गया है। इंडिगो के अलावा अन्‍य कंपनियां भी इस तरह के ऑफर लॉन्‍च कर चुकी हैं।

यह ऑफर एक जुलाई से 30 सितम्‍बर तक लागू रहेगा और केवल घरेलू उड़ानों में ही यह लाभ मिलेगा।

पिछले दिनों गोएयर ने 849 रुपये से यात्रा करने का ऑफर शुरू किया था। यह ऑफर 29 जून से शुरू हुआ था जो दो जुलाई तक जारी रहेगा। इसके तहत एक जुलाई से 30 सितम्‍बर तक यात्रा की जा सकेगी। एयर एशिया ने भी 27 जून को चुनिंदा घरेलू उड़ानों में 786 रुपये में सफर करने की स्‍कीम लॉन्‍च की थी। डिस्‍काउंट वाला ऑफर 3 जुलाई तक उपलब्‍ध रहेगा। इसके तहत एक फरवरी से 30 अप्रैल 2017 के बीच यात्रा की जा सकेगी।