नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर, 2025 से बड़े पैमाने पर फ्लाइट में रुकावटों के बाद इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल में 5% की कटौती की है। इस बारे में डीजीसीए ने ऑर्डर मंगलवार को जारी किया। बयान के मुताबिक, सभी सेक्टर्स में, खास तौर हाई-डिमांड, हाई-फ्रीक्वेंसी रूट्स पर फ्लाइट्स में कटौती की गई है।

“लोगों को परेशान करना सही नहीं…” इंडिगो संकट पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या-क्या कहा

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक DGCA को एक रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। DGCA का यह ऑर्डर सिविल एविएशन मिनिस्टर के सोमवार के बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि सरकार मौजूदा विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो के ऑपरेट करने वाले रूट्स की संख्या कम करेगी।

‘सुरक्षा में किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है’ – इंडिगो संकट पर लोकसभा में सरकार ने दिया जवाब

2025-26 के विंटर शेड्यूल के हिस्से के तौर पर, एयरलाइन हर दिन 2,200 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है।

इससे पहले नगार विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि सरकार चालू शीतकालीन कार्यक्रम के तहत इंडिगो द्वारा जिन मार्गों पर उड़ान सेवाएं संचालित की जाती हैं उन्हें कम किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के शीतकालीन कार्यक्रम के तहत विमानन कंपनी प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं।

क्या है मामला?

पिछले कुछ दिनों से Indigo द्वारा कई फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही है। उड़ानों में आई इस रुकावट का सबसे बड़ा कारण नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेश (FDTL) के नयमों के चलते क्रू की कमी होना है। हालांकि, बाद में सरकार ने इस नियम को वापस ले लिया गया।

इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द किये जाने के बीच एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उन्होंने वीडियो मैसेज में उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए माफी मांगी।