शेयर बाजार में आज कारोबारी सत्र के पहले दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। फेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले भारत के इक्विटी बेंचमार्क्स निचले स्तर पर खुले। जबकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन गिरावट में रही। पिछले सप्ताह हजारों उड़ान रद्द होने को लेकर नियामक (DGCA) की चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर टूट गए
सुबह 9:15 बजे (IST) तक निफ़्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स क्रमशः 0.1% गिरकर 26,159.80 और 85,624.84 पर आ गए। 16 में से 10 प्रमुख सेक्टर निचले स्तर पर खुले। व्यापक मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांक स्थिर रहे।
इंडिगो संकट के बीच फ्लाइट टिकट के दाम बढ़े? एयर इंडिया ने दी सफाई
ग्लोबल स्तर की बात करें तो निवेशक इस सप्ताह फेड की नीतिगत घोषणा से पहले सतर्क हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद है।
इंडिगो की ऑपरेटर कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लगभग 5% गिर गई और निफ़्टी 50 में सबसे बड़ा नुकसान दर्ज करने वाली कंपनी रही।
