रुपया गुरुवार (11 अगस्त) के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 66.90 पर आ गया। ऐसा घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती नरमी के बीच आयातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों के मुताबिक रुपए में गिरावट मुख्य तौर पर अमेरिकी मुद्रा की मांग में बढ़ोतरी के कारण हुई लेकिन कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से नुकसान सीमित रहा। रुपया बुधवार (10 अगस्त) के कारोबार में 12 पैसे की मजबूती के साथ 66.72 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार (11 अगस्त) के कारोबार में 73.70 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 27,701.18 पर चल रहा था।