Indian Railways , Vande Bharat Express Train Latest Update: भारतीय रेलवे देशभर में फिलहाल अपने नेटवर्क पर करीब 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही देश में ट्रैवल एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। चेन्नई की Integral Coach Factory (ICF) में बनाई जा रही इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन ने देश में यात्रियों के रेल यात्रा अनुभव को बेहतर किया है। शुरुआत से ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट खूब बिक रहे हैं और खासतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग इन ट्रेनों में यात्रा को वरीयता दे रहे हैं।
लेकिन आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया दूसरी ट्रेनों की तुलना में ज्यादा है। अक्सर ऐसे सवाल सामने आते रहते हैं कि क्या मोदी सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए को आने वाले समय में कम करने की सोच रही है? और अब सांसद में विपक्षी सासंद ने किराए को लेकर सवाल पूछे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए को लेकर क्या कुछ कहा है आपको बताते हैं…
बड़ी खबर! इन किसानों से वापस लिए गए PM किसान के 416 करोड़, जानें आखिर क्या है वजह
क्या कम होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया?
क्या वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया आने वाले दिनों में कम होगा? क्या कम आय वर्ग वाले लोगों के लिए मोदी सरकार रेल टिकट का दाम करने जा रही है? आपको बता दें कि लोकसभा में सांसद रकीबुल हुसैन द्वारा रेल मंत्री द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
हुसैन ने यह सवाल पूछा था कि क्या सरकार वंदे भारत के किराए को कम करने की योजना बना रही है? ताकि यह प्रीमियम सर्विस देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों खासकर लो-इनकम बैकग्राउंड से आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध हो सके।
कांग्रेस सांसद ने यह सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी डिटेल मांगी कि वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए वित्तीय रूप से सुलभ बनी रहे।
इसका जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि विभिन्न ट्रेनों/श्रेणियों का किराया उन ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित है। “भारतीय रेलवे सेवा की लागत, सेवा का मूल्य, यात्री कितना वहन कर सकते हैं, अन्य प्रतिस्पर्धी माध्यमों से कॉम्पटीशन, सामाजिक आर्थिक विचार (socio economic considerations ) आदि को ध्यान में रखते हुए किराया तय करता है।
विभिन्न ट्रेनों/श्रेणियों का किराया इन ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित है। भारतीय रेलवे अलग-अलग तरह के पैसेंजर सेगमेंट के लिए अलग-अलग तरह की ट्रेन सर्विसेज ऑफर करता है।
रेल मंत्री ने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेनों सहित यात्री किरायों का मूल्यांकन और रेशनलाइज़ेशन, एक निरंतर और चालू रहने वाली प्रक्रिया है।’ रेल मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने अमृत भारत सर्विसेज शुरु की हैं जो पूरी तरह से नॉन-एसी ट्रेन हैं और इनमें बड़ी संख्या वाली आबादी, खासकर कम आयवर्ग वाले लोगों को हाई-क्वॉलिटी सर्विसेज ऑफर की जाती हैं। इनमें मौजूदा समय में 12 स्लीपर क्लास कोच और 8 जनरल क्लास कोच शामिल हैं, जो आबादी के बड़े हिस्से, विशेष रूप से निम्न आय समूहों को हाई क्वॉलिटी वाली सर्विसेज ऑफर करते हैं।
