Indian Railway News: भारतीय रेलवे हर दिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। अब देश की सबसे बड़ी नेशनल ट्रांसपोर्टर लाखों रेल यात्रियों को बड़ा झटका देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे 1 जुलाई से यात्री किराए में मामूली इजाफा कर सकती है।

किराए में होने वाली यह बढ़ोत्तरी लंबी-दूरी वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेन पर सबसे पहले लागू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉन-एसी और AC Class दोनों तरह की रेल यात्रा महंगी हो सकती है।

कौन बना 30,000 करोड़ के कारोबार का नया चेयरमैन? संजय कपूर के बाद अब इस शख्स को मिली कंपनी की कमान

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गैर-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि एसी श्रेणी के टिकटों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। इस बदलाव से देशभर में करीब 13,000 डेली सर्विसेज पर असर पड़ेगा।

लेटेस्ट रिवीजन के बावजूद यात्रियों की ओवरऑल ट्रैवल कॉस्ट पर बहुत कम असर पड़ेगा। दैनिक यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि उपनगरीय ट्रेनों (suburban trains) और Monthly Season Tickets (एमएसटी) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नियमित यात्रियों और कम दूरी के यात्रियों पर किराया एडजस्टमेंट का बोझ नहीं पड़ेगा।

कौन हैं मुकेश अंबानी के करीबी Prakash Shah? 75 करोड़ रुपये की नौकरी छोड़कर बन गए साधु

हालांकि, जो यात्री सामान्य सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं, उन्हें भी किराए में बढ़ोत्तरी से छूट मिलेगी। वहीं जनरल सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से इजाफा किया जाएगा। उदाहरण के लिए 600 किलोमीटर की ट्रिप के लिए महज 50 पैसे ज्यादा देने होंगे।

संसद के बजट सत्र में विपक्षी सासंद ने किराए को लेकर रेल मंत्री से सवाल पूछे थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए को लेकर क्या कुछ कहा? इस बारे में विस्तार से यहां पढ़ें…