Indian Railways update: भारतीय रेलवे ने दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है। ट्रेन संख्या 15557 (Darbhanga-Anand Vihar Terminal Amrit Bharat Express) का नया समय आज (19 अगस्त) से लागू हो गया है। बता दें कि ऑपरेनल वजहों के चलते ट्रेन के शेड्यूल को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस के समय में यह बदलाव किया है।

उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘ आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों से 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का समय टूंडला और अलीगढ़ जंक्शन पर 19 अगस्त से बदला जाएगा।’

अपडेट किए गए नए समय के मुताबिक, ट्रेन बड़े स्टेशनों पर अब पहले से जल्दी पहुंचेगी और जल्दी रवाना होगी। यात्रियों को सलाह है कि अपने ट्रैवल प्लान को इसके मुताबिक एडजस्ट करें यात्रा पपर जाने से पहले लेटेस्ट शेड्यूल अपडेट जरूर चेक कर लें।

कौन है दिल्ली का सबसे अमीर बिजनेसमैन? 2,97,990 करोड़ रुपये की नेट वर्थ, हर दिन 5.6 करोड़ का दान, जानें क्या है नाम और काम

दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का नया समय

टूंडला जंक्शन (Tundla Junction)
मौजूदा टाइमिंग: अभी यह ट्रेन टूंडला सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंचती है और 9 बजकर 37 मिनट पर रवाना होती है।
नई टाइमिंग: सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर पहुंचेगी और 9 बजकर 34 मिनट पर रवाना हो जाएगी।

अलीगढ़ जंक्शन (Aligarh Junction)
मौजूदा टाइमिंग: सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी और 10 बजकर 37 मिनट पर रवाना हो जाएगी।
नई टाइमिंग: ट्रेन सुबह 10.30 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी और 10 बजकर 32 मिनट पर रवाना होगी।

Anant Singh Net Worth: बिहार के बाहुबली अनंत सिंह के पास है बेशुमार दौलत, दिल्ली से पटना तक प्रॉपर्टी, सोना-चांदी भी खूब, जानें नेट वर्थ

दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज (Stoppages of Darbhanga-Anand Vihar Terminal Amrit Bharat Express)

यह ट्रेन कई स्टेशनों जैसे कंतुल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज,गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल पर रुकती है।

दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच होते हैं जिनमें 8 जनरल सेकंड-क्लास कोच होते हैं जो अनारक्षित सीटों के लिए हैं। जबकि 12 क्लास-3 टियर स्लीपर और दो गार्ड कंपार्टमेंट होते हैं।