इंडियन रेलवे ने यात्रियों के एक और सौगात दी है। उत्तर रेलवे रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी) तक नई राजधानी ट्रेन चला दी है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में बहुत ज्यादा उत्सुकता देखी गई। ट्रेन के सारे टिकट रिकॉर्ड टाइम में बिक गए। केवल पांच घंटे में ही पूरी ट्रेन की सीटें बुक हो गईं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 19 जनवरी से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से ट्रेन संख्या 22221 प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 2:50 बजे छूटेगी। जो अगले दिन सुबह 10:20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं, 20 जनवरी से ट्रेन संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को शाम करीब 4:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:55 बजे मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 22221 सीएसएमटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में एसी एक टियर में 24 बर्थ, एसी टू टियर में 156 बर्थ और एसी थ्री टियर में 576 बर्थ हैं। ट्रेन में एसी वन टियर का एक कोच, एसी टू टियर के तीन कोच,एसी थ्री टियर के 8 कोच और 1 पेंट्री कार है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को मुंबई-दिल्ली मार्ग पर नई राजधानी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि, इसमें कहा गया, हालांकि, बताया जा रहा है कि, यह पहली ऐसी ट्रेन होगी जो दो बड़े हिंदी पट्टी के राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी। ट्रेन सेंट्रल जोन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, नासिक, जलगांव, खंडवा, भोपाल, झांसी, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली यह ट्रेन 20 घंटे 15 मिनट में सफर पूरा करेगी। जबकि मुंबई राजधानी 15.50 मिनट और अगस्त क्रांति राजधानी 16.54 घंटे में दिल्ली से मुंबई की दूरी तय करती है। अब तक दिल्ली से मुंबई के बीच तीन राजधानी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन थी। इस नई ट्रेन के आने से कुल चार राजधानी ट्रेन इस रूट पर हो जाएंगी। जिसमें से ट्रेन संख्या 19019 तो मुंबई बांद्रा से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच हैं। वहीं, ट्रेन संख्या 19023 और 11057 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल और मुंबई सीएसएमटी के बीच चलती है।

