भारतीय रेलवे ने इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू पहल की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस (Mumbai–Manmad Panchavati Express) में एक ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी ATM की शुरुआत की है। इस ट्रेन में मोबाइल एटीएम का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोबाइल एटीएम स्थापित करने के साथ रेलवे का इरादा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रयों की सुविधाओं को बेहतर करना है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णन ने अपने X अकाउंट पर इस इनोवेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे चलती ट्रेन में एक यात्री ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ की एटीएम सर्विस को इस्तेमाल कर रहा है।

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इंतजार खत्म! लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी, इन महिलाओं के खाते में आए ₹1250, ऐसे करें चेक

25 मार्च 2025 को संभावित वेंडर्स के साथ रेलवे बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रेनों में मोबाइल ATM स्थापित करने की अभिनव योजना को संबंधित मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस पहल के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 2 अप्रैल 2025 को NINFRIS पॉलिसी के अंतर्गत अपना प्रस्ताव भेजा।

इसके बाद 10 अप्रैल 2025 को 12110 मनमाड-CSMT पंचवटी एक्सप्रेस में इस योजना का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया। इस ट्रायल में ट्रेन के मिनी पैंट्री स्पेस को मैकेनिकल टीम द्वारा ATM स्थापना के लिए परिवर्तित किया गया।

‘गणित का आसान सा सवाल हल नहीं कर पाते’ अमेरिका में महंगी नौकरी कर रहे लोग? H1-B वीजा धारकों से जुड़ा सनसनीखेज दावा

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर मेटालिक शटर लगाया गया है और ATM को विशेष रबर पैड व बोल्ट्स से सुरक्षित किया गया। सुरक्षा के अन्य उपायों में दो अग्निशामक यंत्र भी इस स्थान पर लगाए गए हैं और FSDS सैंपलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही, ATM कक्ष में CCTV कैमरा भी शीघ्र ही स्थापित किया जा रहा है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की कमी न रहे।

यह कदम न केवल यात्रियों को सुविधा ऑफर करेगा, बल्कि रेलवे के लिए राजस्व के नए रास्ते भी खोलेगा। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी इस योजना का विस्तार किया जा सकता है।