Indian Railways Giving 46 percent Subsidy to rail passengers: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी दी। रेल मंत्री ने बताया कि रेल यात्रियों को सालाना रेलवे की तरफ से कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी यानी छूट दी जा रही है। यह छूट सभी कैटेगिरी के यात्रियों को मिल रही है। हर टिकट पर रेलवे 46 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है।
लोकसभा में रेलवे से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देते हुए रेल मंत्री ने जवाब दिया कि अलग-अलग कैटेगिरी के ट्रेन यात्रियों के लिए छूट दी जा रही है। अश्विनी वैष्णव ने उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर एक टिकट 100 रुपये का तो यात्री से सिर्फ 54 रुपये ही लिए जा रहे हैं यानी कुल 46 प्रतिशत की सब्सिडी रेलवे की तरफ से मिल रही है।
प्रश्नकाल के दौरान वैष्णव ने कहा, ‘भारतीय रेलवे हर श्रेणी के यात्रियों को सालाना 56,993 करोड़ रुपये की कुल सब्सिडी दे रही है।’
नमो भारत रैपिड रेल सर्विस: Namo Bharat Rapid Rail service
नमो भारत रैपिड ट्रेन सर्विस के मुद्दे पर रेल मंत्री ने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल सर्विस जो भुज और अहमदाबाद को कनेक्ट करती है, इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
रेल मंत्री ने बताया कि कम समय में दूरी पूरी करने और सुपीरियर क्वॉलिटी के चलते इस सर्विस के लिए यात्रियों ने आभार जताया है।
अधिकारियों के मुताबिक, नमो भारत रैपिड रेल भुज और अहमदाबाद के बीच 359 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 5 घंटे और 45 मिनट में पूरी हो जाती है। इस रूट पर रास्ते में कई स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज हैं।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जी हां, भारतीय रेलवे जल्द देश की पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने के लिए तैयार है। पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच दौड़ेगी। सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को ऊधमपुर-श्रीनगर-बारमूला रेल लिंक (USBRL) पर चलाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर