ये सप्ताह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के लिए काफी अहम रहा। इस हफ्ते में IRCTC के निवेशकों ने खूब पैसे बनाए हैं।

दरअसल, इस हफ्ते IRCTC के शेयर में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। बीते गुरुवार को IRCTC के शेयर ने अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छू लिया। इस दिन शेयर भाव 2,014 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, शुक्रवार को शेयर भाव में 1.13 फीसदी की गिरावट रही। सप्ताह के आखिरी दिन प्रति शेयर भाव 1939.30 रुपये पर रहा।

बता दें कि सोमवार को आईआरसीटीसी का शेयर भाव 1800 रुपये के स्तर पर था। इस लिहाज से देखें तो 5 दिन के भीतर शेयर का भाव 1400 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 31 हजार करोड़ रुपये के स्तर को पार कर लिया है। कहने का मतलब ये है कि निवेशकों के लिए ये सप्ताह काफी शानदार रहा है।

सेंसेक्स का क्या हाल: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.76 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 50,405.32 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 726 अंक ऊपर-नीचे हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.65 अंक या 0.95 प्रतिशत टूटकर 14,938.10 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 1,039.33 अंक या 2.02 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं निफ्टी में इस दौरान 307.5 अंक या 2.01 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ है।

किस कंपनी का क्या हाल: सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में नुकसान रहे।