लग्जरी और मंहगे ब्रांड की प्रदर्शनी द इंडियन लग्जरी एक्स्पो (टाइल) यहां दो जुलाई को शुरू होगी। टाइल के संस्थापक करण भांगे ने बुधवार (29 जून) को यहां संवाददाताओं को बताया कि दो दिन की इस प्रदर्शनी में कार एवं मोटरसायकिल, इत्र एवं सौंदर्य प्रसाधन, जेवरात जैसे महंगे उत्पादों के सबसे बेहतरीन ब्रांड की नुमाइश होगी।
उन्होंने कहा कि इस समारो के विशाखापत्तनम संस्करण क उद्योग भागीदार फिक्की है। उन्होंने कहा, ‘भारत अगले कुछ वर्षों में विश्व का सबसे बड़ा संपत्ति सर्जक बन जाएगा। फिलहाल भारत में 1,50,000 करोड़पति हैं ओर करीब डेढ़ लाख लोगों के पास एक लाख डॉलर से अधिक की नकदी है।’
भांगे ने कहा, ‘भारतीय उपभोक्ता लग्जरी उत्पादों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। लग्जरी उत्पादों का बाजार 650 अरब डॉलर का है और यह सालाना करीब 14 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।’ यह प्रदर्शनी 2012 में शुरू हुई और विशाखापत्तनम से पहले चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़ और दिल्ली में इसका आयोजन हो चुका है।
