भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर लंबे समय से बातचीत जारी है। अमेरिकी प्रतिनिधियों का एक दल भारत में बातचीत के लिए दो दिनों के दौरे पर है। इस बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंता नागेश्वरन ने पुष्टि की है कि भारत और अमेरिका ने अपने अधिकतर लंबित व्यापार मुद्दों (pending trade issues) को हल कर लिया है।

Moneycontrol की एक रिपोर्ट में Bloomberg TV का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत और अमेरिका मार्च तक ट्रेड डील फाइनल नहीं करते हैं तो उन्हें ‘आश्चर्य’ होगा।

‘भारत के साथ मोलभाव करना काफी मुश्किल’, अमेरिका ने दुनिया के सामने कबूला

गौर करने वाली बात है कि सीईए की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को गहरा करने और बाजार पहुंच से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है।

गौर करने वाली बात है कि बातचीत से पहले यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमिसन ग्रीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अमेरिका को भारत से अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफर मिला है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत के साथ मोलभाव करना आसान नहीं है। उन्होंने अंग्रेज़ी में कहा, “India is a tough nut to crack.”

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह भी कहा, “अमेरिका के साथ बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है और भारत एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

उसी इंटरव्यू में आर्थिक दृष्टिकोण पर बात करते हुए नागेश्वरन ने कहा कि मौजूदा सकारात्मक गति भारत के वित्त वर्ष 2027 के आर्थिक प्रदर्शन को सहारा देने की उम्मीद है। उन्होंने रुपये की हालिया हलचल पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुद्रा वर्तमान में अपनी आर्थिक बुनियादों से कम मूल्य दिखा रही है।