India Budget 2025, Income Tax: मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी गुड न्यूज दी है। वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक सालाना आय वालों पर कोई भी टैक्स न लगाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार, सैलरिड टैक्स पेयर को स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12.75 लाख रुपये की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री के ऐलान के अनुसार, 16 से 20 लाख रुपये तक की इनकम पर 20% टैक्स,  20-24 लाख इनकम पर 25% टैक्स और 24 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स देना होगा।

इनकम टैक्स को लेकर किए गए इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर ‘NO INCOME TAX’ ट्रेंड करने लगा। बाला नाम के एक यूजर एक्स पर पोस्ट कर कहते हैं कि नई व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा!! मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत… क्रिप्टो विद विशाल नाम के यूजर पोस्ट करते हैं, “बड़ी घोषणा, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं”

@Politicx2029 X हैंडल वाले यूजर लिखते हैं, “आखिरकार बीजेपी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मांग मान ली। 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं। यह है 99 सीटों की ताकत” अक्षय शर्मा नाम के यूजर (@ChekrishnaCk) लिखते है, “आज मध्यम वर्ग मोदी जी को धन्यवाद देता है, 12 लाख आय – कोई टैक्स नहीं” एक अन्य यूजर लिखते हैं, “आखिरकार 12 लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं। पार्टी Guys”

Budget 2025 Text Speech Pdf: मिडिल क्लास को तोहफा, किसानों को सरप्राइज, वित्त मंत्री का बजट भाषण करें डाउनलोड

Income Tax Slab: नई व्यवस्था में बदलाव से कितनी बचत?

Income Tax New Regime: 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को पूरी तरह से टैक्स मुक्त किए जाने की घोषणा से 80 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी। New Tax Regime के तहत संशोधित स्लैब इस प्रकार है: 

Income Tax Slab Rate
4,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं

4,00,001 से 8,00,000 रुपये 5%

8,00,001 से 12,00,000 रुपये 10%

12,00,001 से 16,00,000 रुपये 15%

16,00,001 से 20,00,000 रुपये 20%

20,00,001 से 24,00,000 रुपये 25%

24,00,001 से अधिक आय पर 30%

Budget 2025: बजट 2025 में किसानों को क्या मिला? यहां जानिए बड़ी बातें