सोशल नेटवकिंग साइट फेसबुक द्वारा आईआईटी मुंबई के जिन 3 विद्यार्थियों को 1.42-1.42 करोड़ रूपए का सैलेरी पैकेज दिया गया है उनमें से एक छात्रा भी है।

आईआईटी बॉम्बे में पढ़ रही 21 साल की दीपाली अधलखा को फेसबुक में नौकरी मिली है। उन्हें 1.4 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर की गई है। इसके अलावा धमाकेदार ऑफर पाने वाले आईआईटी खड़गपुर के 3 विद्यार्थियों में एक छात्रा भी है।

खास बात यह भी है कि इस साल प्रीमियम पैकेज पाने वाले अधिकतर छात्र कोडिंग फील्ड से हैं। आमतौर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों को ही बड़े प्रस्ताव मिलते हैं लेकिन इस विभाग में छात्राओं की संख्या हमेशा कम रही है।

इस साल बैच में मात्र 5 छात्राएं थीं और उनमें से अधिकतर को धमाकेदार पैकेज मिल गया। विश्व स्तरीय कंपनियों द्वारा कोडिंग फील्ड के लोगों को जो ऑफर पेश किया गया है उन सबका बेस पे लगभग 65 लाख रूपए है।