दुनिया के बड़े निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने साबित कर दिया है कि बड़ी दौलत तभी कमाई और कायम रखी जा सकती है जब सही फैसलों के साथ धैर्य भी हो। वॉरेन बफेट हमेशा कहते हैं कि निवेश को आसान और सीधा रखना चाहिए। अरबों डॉलर की कंपनी बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ बफेट का मानना है, ‘समृद्धि जटिल तरकीबों से नहीं, बल्कि मूर्खतापूर्ण गलतियों से बचने से आती है।’

दुनिया भर में लाखों लोग आज भी बफेट के शब्दों से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने बार-बार कहा है कि पैसा बचाना और उसे सही जगह निवेश करना, उसे कमाने से कहीं बड़ी चुनौती है। उनके विचार से, अधिकतर लोग अपनी निवेश यात्रा में इसलिए असफल होते हैं क्योंकि वे ‘मनी ट्रैप’ यानी पैसे से जुड़ी गलतियों में फंस जाते हैं। इन पैसों के जाल से बचने के लिए आइए जानते हैं बफेट के 5 गोल्डन रूल…

जरूरत से अधिक उधार (Borrow More Than Necessary)

वॉरेन बफेट की एक बडी शिक्षा यह है कि कभी भी अपनी क्षमता से अधिक लोन नहीं लेना चाहिए। उनका कहना है कि लोन एक बर्फ के गोले की तरह होता है जो शुरू में छोटा होता है लेकिन धीरे-धीरे इतना बड़ा हो जाता है कि उसे रोकना कठिन हो जाता है।

इनकम टैक्स रिटर्स भरने की डेडलाइन जल्द, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं भर पाएंगे आईटीआर

बिना जरूरत की चीजों पर खर्च (Spending on unnecessary things)

अक्सर लोग अपनी इनकम तो बढ़ा लेते हैं लेकिन साथ ही खर्च भी उतने ही बढ़ा लेते हैं। महंगी कारें और ब्रांडेड चीजें ख़रीदने से हम अमीर तो दिख सकते हैं, लेकिन ये हमें अमीर नहीं बनातीं।

बफेट कहते हैं, ‘अगर आप ऐसी चीजें खरीदते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है, तो जल्द ही आपको अपनी जरूरत की चीजें बेचनी पड़ सकती हैं।” इसका मतलब यह है कि जरूरत न होने वाली चीजें खरीदने के चक्कर में एक दिन आपको अपनी जरूरत की चीजें भी बेचनी पड़ सकती हैं।

Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ

गलत निवेश विकल्प (Wrong Investment Choice)

शेयर मार्केट में तेजी देखकर और जल्दबाजी में निवेश करना, बिना रिसर्च किए ट्रेडिंग स्टॉक खरीदना या शॉर्ट टर्म फायदे के जाल में फंसना, ये सभी बफेट की नजर में खतरनाक पैसे के जाल हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि निवेश की दुनिया में धैर्य सबसे बड़ा हथियार है।

बफेट का प्रसिद्ध नियम है – “कभी भी ऐसे व्यवसाय में निवेश न करें जिसे आप समझते न हों।”

इमरजेंसी फंड न बनाना (Emergency Fund)

बफेट का मानना ​​है कि जीवन अनिश्चित है और आर्थिक संकट कभी भी आ सकता है। अगर आपके पास इमरजेंसी फंड नहीं है, तो नौकरी छूटना, बीमार पड़ना या कोई और अचानक आने वाला खर्च आपको कर्ज लेने पर मजबूर कर सकता है और आप आर्थिक जाल में फंस सकते हैं।

जल्दी अमीर बनने का जाल (Get-rich-quick trap)

बफेट ने बार-बार कहा है कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है। चाहे शेयर मार्केट हो, रियल एस्टेट हो या कोई और सेक्टर, धैर्य ही सबसे बड़ा मंत्र है। उन्होंने हमेशा कहा है कि शेयर बाजार उन लोगों से पैसा लेता है जो लगातार ट्रेडिंग करते रहते हैं और उसे धैर्यवान निवेशकों को देता है।

आजकल क्रिप्टो, पोंजी स्कीम और तुरंत मुनाफा देने वाली धोखाधड़ी वाली स्कीम्स लोगों को आकर्षित करती हैं। बफेट ने क्रिप्टो को “चूहे के जहर का वर्गाकार” तक कहा है। उनका मानना ​​है कि उन चीजों से दूर रहना ही समझदारी है जिनका कोई वास्तविक मूल्य नहीं है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]