प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन इन दिनों सुर्खियों में है। उनके सुर्खियों में बनी रहने का कारण है उनके द्वारा अपने निजी स्टाफ को घर खरीदने के लिए 3.95 लाख रुपए कीमत के 9 लाख शेयर देना है।
बीएसई पर सोमवार को बैंक का शेयर 43.90 रुपए पर बंद हुआ था। इस तरह देखे तो 9 लाख शेयरों की कीमत करीब 3.95 करोड़ रुपए होती है।
बैंक की तरफ से बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को दी गई जानकारी के मुताबिक “आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कुल 11 लाख शेयर गिफ्ट और सोशल एक्टिविटीज के लिए दिए है। बैंक ने डिस्क्लोजर के तहत इस बात को भी दोहराया है कि इन ट्रांजैक्शंस से बैंक के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन को कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ नहीं प्राप्त हुआ है”
वैद्यनाथन के द्वारा 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश बाबू, 2-2 लाख शेयर हाउस हेल्पर प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर ए.सी. मुनापार और 1-1 लाख शेयर ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाथरे और हाउस हेल्पर संतोष जोगले को दिए है। जबकि 2 लाख शेयर रुकमणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट को सोशल एक्टिविटीज के लिए दिए है।
पहले भी कर चुके हैं मदद: यह पहला मौका नहीं है जब वी.वैद्यनाथन ने अपने निजी स्टाफ को घर खरीदने के लिए शेयर दिए है। इससे पहले भी 2021 में वह 2.43 करोड़ की कीमत के 4.5 लाख शेयर अपने स्टाफ को घर खरीदने के लिए दे चुके हैं। 2020 में उन्होंने अपने स्कूल की पुरानी मैथ टीचर को 30 लाख रुपए की कीमत के 1 लाख शेयर गिफ्ट किए थे।
इसके अलावा वैद्यनाथन ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कमान संभालने से पहले एनबीएफसी कंपनी कैपिटल फर्स्ट नेतृत्व करते हुए अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को 20 करोड़ रुपए की कीमत के 4.3 लाख शेयर उपहार में दे चुके हैं।
IDFC First Bank में वी वैद्यनाथन की शेयरहोल्डिंग: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास मौजूद 31 दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक वी वैद्यनाथन के पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 2.44 करोड़ शेयर है। जो बैंक की कुल इक्विटी शेयर होल्डिंग का 0.39 फीसदी है। जबकि मार्च 2019 में उनके पास बैंक के 5.68 करोड़ शेयर थे।