ICICI बैंक की जीवन बीमा शाखा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) ने सोमवार को सभी योग्य पॉलिसीधारकों को वित्तीय वर्ष 2022 के लिए 968.8 करोड़ रुपए के वार्षिक बोनस देने का ऐलान किया है। यह लगातार सोलहवां वर्ष का बोनस होगा, जो अपने पॉलिसीधारकों को देगा। कंपनी के सूचना के अनुसार, यह कंपनी का अबतक का सबसे अधिक बोनस होगा। इसके अलावा यह वित्त वर्ष 2021 के बोनस से 12% अधिक होगा।
किसे मिलेगा वार्षिक बोनस का लाभ
कंपनी यह बोनस उन सभी पॉलिसी होल्डर को बोनस देगा, जो 31 मार्च 2022 तक भागीदार हैं, लेकिन इसके बाद पॉलिसी लेने वालों को इस बोनस का भुगतान नहीं किया जाएगा। साथ ही आईसीआईसीआई इस भुगतान को पॉलिसीधारकों के लाभों में जोड़ेगा।
करीब 10 लाख लोगों मिलेगी वित्तीय सहायता
एक बयान में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने कहा कि इससे करीब एक मिलियन भाग लेने वाले पॉलिसीधारक इससे तहत लाभ प्राप्त करेंगे। साथ ही इन लोगों की वित्तीय मदद होगी, जिससे ये अपने जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
अबतक का सबसे अधिक बोनस
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डारेक्टर और सीईओ एनएस कन्नन ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिए 968.8 करोड़ के वार्षिक बोनस की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, यह कंपनी के स्थापना के बाद से घोषित सबसे अधिक राशि है। इसके अलावा, पिछले सत्र की तुलना में 12% अधिक है। उन्होने कहा कि ग्राहक अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई में पैसा लगाते हैं, ताकि उनको समय-समय पर अधिक धनराशि मिल सके। यह बोनस पॉलिसीधारकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम करेगा।
पूंजी की गारंटी
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को घोषित बोनस के रूप में पूंजी गारंटी और विकास दोनों दी जाती है। यह जीवन बीमा के माध्यम से परिवार को वित्तीय सुरक्षा भी देती है। बाजार लिंक सुविधाओं के साथ यह ग्राहकों को एक मजबूत फंड भी देता है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि वार्षिक बोनस लोगों की पॉलिसी धारकों के किए गए उच्च फंड जारी करने के वादों को पूरा करता है, जो ग्राहकों की सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत आवश्यकताओं को पूरा करती है।
शेयरों में गिरावट
वहीं सोमवार को इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयर बीएसई पर 1.4% की गिरावट दर्ज की है। इसके बाद कंपनी के प्रति शेयर की कीमत 501.30 रुपए हो गई है।