ICICI Prudential AMC Share Price: ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential AMC) का आईपीओ आज यानी 19 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। यहां आईपीओ 12 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस शेयर ने लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 2,061-2,165 रुपये था और यहां शेयर बीएसई पर 20% के प्रीमियम और लिस्ट हुआ है यानी इस आईपीओ के निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है।
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब आएगी? इन 5 वजह से रुक जाते हैं पैसे
ICICI Prudential AMC Share: हर शेयर पर कितनी हुई कमाई
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के शेयर आज यानी 19 दिसंबर 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अपने इश्यू प्राइस 2,165 रुपये से 20.38% प्रीमियम के साथ 2606 रुपये पर लिस्ट हुआ। वही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) पर स्टॉक 20.09% प्रीमियम के साथ 2,600 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर पर करीब 441 रुपये का मुनाफा हुआ है।
‘सोने के साल’ में निवेशक हुए मालामाल! 10 ग्राम सोने ने कराई 56000 से ज्यादा की कमाई
ICICI Prudential AMC Share Price
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर 19 दिसंबर सुबह 11:46 बजे तक बीएसई पर 2590 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,27,770.77 करोड़ रुपये है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की डिटेल
| आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ | डिटेल |
| प्राइस बैंड | प्रत्येक की कीमत 2,061-2,165 रुपये है। |
| आईपीओ डेट | 12-16 दिसंबर |
| जीएमपी | 24% |
| आईपीओ आवंटन डेट | 17 दिसंबर |
| लिस्टिंग डेट | 19 दिसंबर |
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के बारे में
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी देश की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसकी एक्टिव म्यूचुअल फंड QAAUM में 13.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है और 30 सितंबर, 2025 तक कुल QAAUM 10.15 लाख करोड़ रुपये था। इक्विटी और इक्विटी-उन्मुख QAAUM में भी इसकी 13.6 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी 23 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 272 कार्यालयों के साथ एक मजबूत राष्ट्रव्यापी वितरण नेटवर्क संचालित करती है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
