हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री नवंबर, 2014 में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 54,011 कारों की रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते साल नवंबर में उसने 49,681 कारें बेची थीं।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 35,511 कारों की रही जो नवंबर, 2013 में 33,501 कारों की थी। आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 14.7 प्रतिशत बढ़कर 18,500 कारों का रहा। बीते साल नवंबर में कंपनी ने 16,180 कारों का निर्यात किया था।