एचएसबीसी में कालाधन रखने वालों की सूची जारी करने वाले विसलब्लोअर हर्व फल्सियानी ने सोमवार को दावा किया कि भारत से लाखों करोड़ों का गैरकानूनी या कालाधन बाहर भेजा जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कालेधन की जांच के मामले में भारतीय जांच एजंसियों से ‘सहयोग’ को तैयार है, बशर्ते उन्हें संरक्षण दिया जाए। फल्सियानी पर स्विट्जरलैंड में एचएसबीसी की जिनेवा शाखा के खाताधारकों की सूचनाएं लीक करने का आरोप है।
यह सूची बाद में फ्रांस सरकार के हाथ लगी और फ्रांस सरकार ने बैंक के भारतीय ग्राहकों के बारे में सूचनाएं भारत सरकार को दीं हैं। स्काइप लिंक के जरिए मीडियाकर्मियों से बातचीत में फल्सियानी ने दावा किया कि भारत से लाखों करोड़ों का कालाधन बाहर भेजा जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत के साथ सूचनाएं साझा कर कुछ कमाई करना चाहते हैं, तो उनका जवाब था, ‘यह धन कमाने की बात नहीं है।’ फल्सियानी ने कहा कि हम यहां धन का आंकड़ा प्रस्तुत करने नहीं आए हैं, बल्कि संभावित समाधानों पर चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विसलब्लोअर को सुरक्षा मिले। ‘हमें सिर्फ सुरक्षा चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘हमें संरक्षण नहीं है। यदि मैं भारत आता हूं, तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ फल्सियानी ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई के लिए किसी प्रकार की कोई नई पेशकश नहीं है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें