वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही अपनी पहली यात्रा पर रवाना होने जा रही है। यह नई सेमी-हाई-स्पीड सेवा हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलाई जाएगी, जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को अधिक आरामदायक और तेज बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की यात्रा का समय (Howrah-Guwahati Vande Bharat Sleeper train Travel time)

हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग तीन घंटे कम कर देगी। फिलहाल, इस रूट पर सरायघाट एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन है, जो 966 किलोमीटर की दूरी तय करने में 16 घंटे से ज्यादा समय लेती है। वंदे भारत स्लीपर के शुरू होने से यात्रा का समय घटकर लगभग 14 घंटे होने की उम्मीद है।

हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर में होटल जैसी लग्जरी! रेल यात्रियों को मिलेंगे प्रीमियम तकिया-कंबल व चादर

हावड़ा गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर की स्पीड (Howrah Guwahati Vande Bharat Sleeper speed)

ICF टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके BEML द्वारा विकसित, हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा होगी। यह नई ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी।

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें सभी राज्यों में शुरू की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लगभग 1,500 किलोमीटर की रात भर की यात्रा के लिए शुरू की जाएगी।

रेल मंत्री ने यह भी कहा कि डिजाइन करते समय यात्रियों की सुविधा के हर पहलू का ध्यान रखा गया है। ट्रेन में CCTV कैमरे, कवच सुरक्षा प्रणाली और अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं।

पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव! इन सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत, जानिए क्या बदला और क्यों है अहम

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियतें (Vande Bharat Sleeper train features)

  • – कुल कोच: 16 (11 कोच 3 टियर; 4 कोच 2 टियर; 1 कोच 1AC)
  • – यात्री क्षमता: 823 (3T: 611 + 2T:188 + 1st AC:24)
  • – 180 kmph तक की डिजाइन स्पीड वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन
  • – बेहतर कुशनिंग के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए बर्थ
  • – बेहतर सस्पेंशन और शोर कम करने से यात्रा में ज्यादा आराम
  • – कवच और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम