केंद्र सरकार की ओर से कई जरूरी स्कीमों का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा पैन कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेजों से भी आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया गया है। हालांकि यह पूरा काम तभी हो सकता है, जब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हो। यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आपको उसे किसी अन्य दस्तावेज से लिंक करने में समस्या आएगी और खुद ही कोई ऑनलाइन अपडेट भी आप नहीं कर सकते। हालांकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम आप खुद नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको परमानेंट एनरोलमेंट नंबर सेंटर जाना होगा। आइए जानते हैं, क्या है आधार से मोबाइल नंबर को लिंक कराने की प्रक्रिया…

आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर पर क्लिक करना होगा।

यहां से आप आधार करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी देनी होगी और मोबाइल नंबर के बारे में भी बताना होगा।

पूरी तरह से भरने के बाद आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म एनरोलमेंट सेंटर पर जमा करना होगा। इसके अलावा सेंटर पर आपको अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स को ऑथेंटिकेट करना होगा।

फॉर्म जमा करने और डिटेल्स के वेरिफिकेशन के बाद आपको एक acknowledgement स्लिप भी मिलेगी। इस स्लिप में आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा।

इस नंबर के जरिए आप आधार कार्ड के अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती।

आपको बता दें कि आप ऑनलाइन सिर्फ अपने पते को ही आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास जो मोबाइल नंबर है, वह आधार कार्ड के साथ लिंक हो। अपडेट के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और उसके वेलिडेशन के बाद ही आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।